Nitish Kumar Tejashwi Yadav Casts Vote, Urges People To Vote | Here Bihar Election 2020 Latest News Update | नीतीश कुमार बोले- लोगों को मतदान करना चाहिए, तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में परिवर्तन की लहर बह रही है

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nitish Kumar Tejashwi Yadav Casts Vote, Urges People To Vote | Here Bihar Election 2020 Latest News Update

पटना18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वोट देने के बाद स्याही दिखाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

  • तेजस्वी ने दोहराई पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई की बात, राबड़ी बोलीं- मेरा आशीर्वाद है, तेजस्वी सीएम जरूर बनेगा
  • हसनपुर में तेजप्रताप यादव ने कहा, 50 हजार वोटों से जीतूंगा, बिहार तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है

सीएम नीतीश कुमार राजभवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे। इस दौरान वहां मीडियाकर्मियों का हुजूम उमड़ पड़ा। लग रहा था की सीएम कुछ कहेंगे। लेकिन, नीतीश कुमार सिर्फ एक ही बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान करना चाहिए। वहीं, महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित बूथ पर वोट डालने के बाद कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर बह रही है। पूरा बिहार बदलाव चाहता है। बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई को देखते हुए नई सरकार चाहते हैं। पिछले दिनों पूरा बिहार बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था। बाढ़, मजदूरों का पलायन और बीमारी की समस्या बहुत भयंकर रूप से उभर कर सामने आई थी। बिहार की जनता इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए नई सरकार चुनेगी। तेजस्वी ने लोगों से मतदान करने की भी अपील की । कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में बढ़ चढ़कर भागेदारी करें।

वोट देने के बाद मीडिया से बात करते तेजस्वी यादव।

वोट देने के बाद मीडिया से बात करते तेजस्वी यादव।

राबड़ी देवी ने क्या कहा
तेजस्वी के साथ उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी वोट देने पहुंची थी। राबड़ी देवी ने भी कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। पूरा बिहार बदलाव चाहता है। मेरा आशीर्वाद है, तेजस्वी सीएम जरूर बनेगा।

बदलाव चाहते हैं बिहार के लोग
उधर, हसनपुर में तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार के लोग अब पूरी तरह से बदलाव चाहते हैं। वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जीतने के सवाल पर कहा कि मैं यहां से 50 हजार वोटों से जीतूंगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 Sean Connery Roles That Prove He’s So Much More Than James Bond

Tue Nov 3 , 2020
Robert “Mac” MacDougal – Entrapment Director Jon Amiel has a reputation for making absolutely entertaining movies, like The Man Who Knew Too Little and The Core, that, while being totally underrated, attract a pocket of die-hard fans. Amiel’s contribution to the Sean Connery hall of fame is no exception, as […]

You May Like