फलावदा में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया हंगामा

मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार हमलावरों ने कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे की बात कही है।

सकौती निवासी सोनू पुत्र ज्ञान सिंह का मवाना में सुभाष चौक पर शिव कोचिंग सेंटर है। मंगलवार को सोनू अपने भाई सार्थक के साथ बाइक से कोचिंग सेंटर जा रहा था। इसी दौरान बिलोना गांव के निकट बाइक पर आए दो हमलावरों ने सोनू को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। पुलिस और परिजनों द्वारा घायल सोनू को मेरठ स्थित अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फलावदा-मवाना मार्ग पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद एसओ फलावदा और सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाते हुए बीच सड़क से हटाया। पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है।

यह खबर भी पढ़े: ‘आपका वोट आपके क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है, मतदान अवश्य करें’: जेपी नड्डा

यह खबर भी पढ़े: इन धांसू फीचर्स और ऑफर्स संग मिल रहा Redmi note 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

American school included the story of 'Forest man of India', Jadav Payeng from assam in its curriculum , who makes barren land a forest, aims to inspire children | अमेरिका के स्कूल ने अपने करिकुलम में शामिल की बंजर जमीन को जंगल बनाने वाले जादव पायंग की कहानी, बच्चों को प्रेरित करना है मकसद

Tue Nov 3 , 2020
Hindi News Career American School Included The Story Of ‘Forest Man Of India’, Jadav Payeng From Assam In Its Curriculum , Who Makes Barren Land A Forest, Aims To Inspire Children एक घंटा पहले कॉपी लिंक ‘फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया’, जादव पायंग की इंस्पिरेशन स्टोरी अब अमेरिका के एक स्कूल […]