उदयपुर। उदयपुर में सोमवार को पलोदड़ा हाउस के पास एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 2 आरोपितों को हथियार व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को शम्भूसिंह पुत्र ओनारसिंह राजपूत निवासी ऋषभनगर सेक्टर -14 ने रिपोर्ट दी थी कि वह परिवार सहित शाम करीब 8.30 बजे कलड़वास महादेव मन्दिर से परसादी के बाद वापस स्वयं की जीप से घर लौट रहा था। रास्ते में पलोदड़ा हाउस रोड नेशनल आर्ट के पास पूजा डेयरी के सामने वह रुका और बच्चों के लिए चाॅकलेट लेकर पुनः जीप में बैठ ही रहा था कि अचानक एक व्यक्ति दुकान की तरफ से आया और उसने गर्दन पर पिस्टल रख फायर किया लेकिन गोली नहीं चली। डर के मारे शम्भूसिंह गाड़ी में बैठकर भागने लगा, इतने में दूसरा व्यक्ति आया जिसने पिस्टल से फायर किया। वह गोली उसके पास से होती हुई गाडी के आगे वाले कांच से पार कर गई।
मामले में त्वरित जांच टीम गठित कर पुलिस ने आसिफ उर्फ बिल्लू उर्फ कटोरा पुत्र वाहीद खान (29) निवासी रजा नगर किशनपोल गली नंबर 2 तथा अमान खान पुत्र अफजल खान पठान मुसलमान निवासी खडकजी का चैक खांजीपीर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनकी धर्म की बहिन रानी अली जो पलोदड़ा हाउस के सामने रहती है और उनके बच्चे बाहर रोड पर खेलते हैं। शम्भूसिंह का भी उसी रास्ते से आना-जाना रहता हैै। वह गाड़ी तेजगति से चलाता है, जिस पर रानी अली ने सोमवार को टोका था तब शम्भूसिंह ने उससे अभद्रता की थी। यह बात रानी अली ने अपने धर्म के भाई आसिफ को बताई। आसिफ ने आवेश में आकर शम्भूसिंह को मारने के लिए अपने मित्र अमान खान के साथ मिलकर योजना बनाई।
आसिफ ने अपने पास पडे़ दो देसी पिस्टल में से एक पिस्टल व कारतूस अपने मित्र अमान खान को दे दिया व एक पिस्टल व दो कारतूस स्वयं के पास लोड की हुई रख कर शम्भूसिंह पर फायर करने के लिये नेला, सेक्टर-14 आदि स्थानों पर ढूंढ़ते रहे। बाद में जब वे सिगरेट पी रहे थे तो उन्होंने वहां अचानक शम्भूसिंह को आते देखा और उस पर फायर कर दिया। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: अक्षय कुमार और कृति सेनन फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग जनवरी में करेंगे शुरू
यह खबर भी पढ़े: राजीव गांधी हत्याकांड मामला: दोषी की दया याचिका 2 साल से राज्यपाल के पास लंबित, SC नाराज