राजधानी में बीडीसी सदस्‍य की गोली मारकर हत्या, भागते समय बदमाशों की चार पहिया गाड़ी पलटी

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज में मंगलवार तड़के सुबह की सैर पर निकले पूरनपुर के बीडीसी विजय प्रताप रावत (35) की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आउटर रिंग रोड के पास गोली मार कर हत्या कर दी। भागने के दौरान बदमाशों की गाड़ी एक पिलर से टकरा कर पलट गई। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। 

शहर में इस दु:साहसिक वारदात से नाराज लोगों ने शव रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने हत्यारोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस के आलाधिकारियों मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हत्यारों की तलाश के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। 

मृतक बीडीसी की पत्नी रेखा के मुताबिक उनके पति प्रतिदिन की रहत मंगलवार को गांव के बाहर से निकली आउटर रिंग रोड पर टहलने के निकले थे। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पति की हत्या इलाके के ही कुछ लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है, जिसने उनका प्रापर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। 

उन्होंने बेटे शुभम और बेटी नेहा व स्वाती की सुरक्षा व भविष्य को लेकर भी चिन्ता जतायी। एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि हत्या के पीछे फिलहाल प्रापर्टी के विवाद की बात सामने आ रही है। परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की जानकारी जुटायी जा रही है, जिससे बदमाशों का सुराग पता चल सके।

यह खबर भी पढ़े: बिहार चुनाव: तीसरे चरण के प्रचार के लिए आज हुंकार भरेंगे पीएम मोदी और राहुल, 7 नवंबर को होंगे मतदान

यह खबर भी पढ़े: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट, कहा- आज फिर लोकतंत्र ने दिया अपनी तकदीर बदलने का मौका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

zimbabwe vs pakistan: Zimbabwe won in Super Over in the final one day against Pakistan. | आखिरी वन-डे में जिम्बाब्वे सुपर ओवर में जीता, मुजरबानी रहे मैच के हीरो

Wed Nov 4 , 2020
Hindi News Sports Zimbabwe Vs Pakistan: Zimbabwe Won In Super Over In The Final One Day Against Pakistan. रावलपिंडी33 मिनट पहले कॉपी लिंक पाकिस्तान ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। जिम्बाब्वे ने मंगलवार को खेले गए आखिरी वन-डे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर […]