बांदा/ घर में घुसकर 88 वर्षीय वृद्ध महिला की चाकू से गोदकर हत्या, किसान सम्मान निधि के 11 हजार लूटे

बांदा। बदमाशों ने घर में घुसकर एक 88 वर्षीय वृद्ध महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश घर से नगदी  व सोने चांदी के जेवर समेत बक्सा लेकर भाग गए। पुलिस ने बक्सा बरामद कर लिया है, जिसमें से आभूषण व नगदी गायब है।

बदौसा थाना क्षेत्र में देर रात भुसासी गांव में रहने वाले बोधन के घर में चोर चोरी के इरादे से घुसे। अलमारी में रखे पांच सौ रुपये निकाल लिए और घरवालों के जगने पर वह लोग भाग गए। 

बोधन के यहां चोरी के बाद अकेली रह रही 88 वर्षीय गुलाब भाई के घर में चोर घुसे। वृद्ध महिला सो रही थी तभी चोर चोरी करने लगे। चोरी के दौरान वृद्ध महिला की नींद खुल गयी और उसने चोर को पहचान लिया। राज खुलने की डर से चोरों नें महिला की हत्या करके गले से बक्सा की चाभी निकाली और बक्सा लेकर फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक, बख्शे में ग्यारह हजार रुपये और नगद, जवेर, कपड़े रखे थे। 

घटना की खबर मिलते ही शनिवा की सुबह इंस्पेक्टर अरविंद सिंह गौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घर से कुछ ही दूरी पर पुलिस को बक्सा मिला। इस बीच घटना की जानकारी पर पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा सियाराम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

पुलिस के मुताबिक मृतका गुलाब बाई के दो बेटों में अमरजीत सिंह अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की सर्विस करता है तथा अजय सिंह बदौसा में रहता और अपने भाई के बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं। गांव में मां अकेली रहती थी। एक दिन पहले वृद्ध को  किसान सम्मान निधि के आठ हजार रुपये और गेहूं बिक्री के तीन हजार रुपये मिले थे। 

यह खबर भी पढ़े: अपडेट.. भोपाल में मिले कोरोना के रिकार्ड 140 नए पॉजिटिव, संख्या 4224 हुई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3T Cricket Live | 3TC Solidarity Cup South Africa Latest News Live Updates; AB de Villiers (Eagles) vs Quinton de Kock (Kites) vs Heinrich Klaasen Kingfishers | 18 ओवर का पहला हाफ खत्म; किंगफिशर्स का 6 ओवर में स्कोर 56/2, डीविलियर्स की टीम ने 1 विकेट पर 66 रन बनाए, काइट्स का स्कोर 58/1

Sat Jul 18 , 2020
Hindi News Sports Cricket 3T Cricket Live | 3TC Solidarity Cup South Africa Latest News Live Updates; AB De Villiers (Eagles) Vs Quinton De Kock (Kites) Vs Heinrich Klaasen Kingfishers एक मिनट पहले कॉपी लिंक सॉलिडैरिटी मैच में सभी खिलाड़ी और स्टाफ मास्क पहनकर मैदान पर उतरे। स्पॉन्सरशिप से मिलने […]