Tale of two booths in Patna and Chapra, one record 15 percent votes while other 80 : Bihar Assembly Elections 2020 | पटना में जहां ग्रीन कारपेट बिछा था वहां 15% वोट पड़े; छपरा के गांव वाले बूथ पर 80% वोटिंग हो गई

  • Hindi News
  • Bihar election
  • Tale Of Two Booths In Patna And Chapra, One Record 15 Percent Votes While Other 80 : Bihar Assembly Elections 2020

पटना/छपरा38 मिनट पहलेलेखक: बृजम पांडेय/शालिनी सिंह

  • कॉपी लिंक

पटना के सेंट जेवियर्स स्कूल बूथ पर लगा ‘आई एम ए प्राउड वोटर’ सेल्फी प्वाइंट।

  • कहीं खुलकर वोटिंग तो कहीं मतदाताओं के लिए तरसा बूथ

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिले। यहां रंग से हमारा मतलब वोटिंग प्रतिशत से है। कहीं लोग बंदिशों के बावजूद खुलकर वोटिंग करने निकले तो कहीं के बूथ मतदाताओं के लिए तरसते रहे। अमूमन ये माना जाता है कि गांव में शहर की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत कम ही रहता है लेकिन दूसरे चरण के मतदान के दिन बात ठीक इसके उलट थी। राजधानी पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 101 पर रेड कार्पेट बिछे होने के बावजूद भी 4 बजे तक 551 में केवल 82 वोट पड़े थे। यहां महज 15 फीसदी मतदान हुआ जबकि छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 126 और 127 पर शाम के 4: 30 बजे तक 80 फीसदी मतदान हुए हैं।

पटना का हर सुविधाओं वाला मॉडल बूथ वोटरों के लिए तरसा

ये कहानी एक ऐसे बूथ की है, जहां चिकने फर्श पर हर तरफ हरे रंग की कालीन बिछी थी। दीवारों पर कई रंगों के बैलून सजे थे और बाहर लिखा था – सशक्त केन्द्र। बच्चों के खेलने के लिए झूले, उनको फुसलाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं। अंदर ‘आई एम ए प्राउड वोटर’ सेल्फी प्वाइंट भी बना था।

पटना के इस बूथ पर ग्रीन कारपेट बिछाया गया था।

पटना के इस बूथ पर ग्रीन कारपेट बिछाया गया था।

ये हाल था राजधानी पटना का दिल कहे जानेवाले गांधी मैदान के पास स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के बूथों का। इस स्कूल कैंपस में 6 बूथ बनाये गए थे। सबों पर सुविधा ऐसी कि वोटरों का दिल बाग-बाग हो जाए। लेकिन जिस वोटर को खुश करने के लिए ये सबकुछ था, वो यहां कितना पहुंचा। शाम 4 बजे जब हम इन बूथों पर वोटिंग का हाल लेने पहुंचे तो जो आंकड़े मिले, वो हैं :

  • बूथ नं 103 – कुल वोटरों की संख्या 602, वोट पड़े 155
  • बूथ नं 102 – कुल वोटरों की संख्या 744, वोट पड़े 226
  • बूथ नं 101 – कुल वोटरों की संख्या 551, वोट पड़े 82
  • बूथ नं 101 – कुल वोटों की संख्या 503, वोट पड़े 217
  • बूथ नं 100 – कुल वोटों की संख्या 568, वोट पड़े 95
  • बूथ नं 100 – कुल वोटों की संख्या 579, वोट पड़े 122

इस तरह सेंट जेवियर्स स्कूल के बूथों पर आज करीब 3547 वोट पड़ने थे, लेकिन यहां केवल 897 वोट शाम 4 बजे तक पड़े थे। जो लगभग 26 फीसदी है।

अब बात सारण के ग्रामीण इलाके में स्थित एक महिला बूथ की, जहां 80 फीसदी वोटिंग हुई

छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित एक बूथ पर मतदाताओं का उत्साह काफी देखने को मिला। शाम के 4:30 बजे तक बूथ संख्या 126 और 127 पर 80 फीसदी वोट पड़े।

छपरा में इस बूथ का सञ्चालन सिर्फ महिलाएं कर रही थीं।

छपरा में इस बूथ का सञ्चालन सिर्फ महिलाएं कर रही थीं।

जानकारी के मुताबिक यह कुल मतों का 80 फीसदी है। आगे भी वोटिंग जारी थी। यह बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jackie Chan Explains Why He Doesn’t Do American Film Very Often Anymore

Wed Nov 4 , 2020
It sounds like Jackie Chan found himself boxed in when it came to Hollywood action roles. He likes to jump into different roles, and moving over to Chinese productions has given him this. It’s true, over here we do see Chan as a beloved action star more than anything else, […]

You May Like