Bihar Patna District Administration Allows 16 More Private Hospitals To Open Covid-19 Wards – बिहार: पटना जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 वार्ड खोलने की इजाजत दी

बिहार में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आईसोलेशन वार्ड (पृथकवास) खोलने की इजाजत दे दी है।

सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। पटना जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी। इन अस्पतालों को अपने उपलब्ध कुल संसाधनों में से 20 से 25 प्रतिशत बिस्तरों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित पृथकवास वार्ड के रूप में सुरक्षित रखना है।

हालांकि इन अस्पतालों में लोगों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा। जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे मरीज जो अपने खर्च पर इलाज के लिए तैयार होंगे, उन्हीं मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा। आदेश में लिखा है कि इन सभी अस्पतालों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आईसोलेशन वार्ड (पृथकवास) खोलने की इजाजत दे दी है।

सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। पटना जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी। इन अस्पतालों को अपने उपलब्ध कुल संसाधनों में से 20 से 25 प्रतिशत बिस्तरों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित पृथकवास वार्ड के रूप में सुरक्षित रखना है।

हालांकि इन अस्पतालों में लोगों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा। जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे मरीज जो अपने खर्च पर इलाज के लिए तैयार होंगे, उन्हीं मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा। आदेश में लिखा है कि इन सभी अस्पतालों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Evita And Fame Director Alan Parker Has Died At 76

Sat Aug 1 , 2020
Alan Parker, the revered filmmaker behind unforgettable crime dramas Mississippi Burning and Midnight Express and movie musicals Fame, Evita and The Commitments has died at the age of 76 after battling a lengthy illness. The British director, writer and founding member of the Directors Guild of Great Britain leaves a […]

You May Like