भोजपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परिजनों और आसपास के लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
- युवक घर के बाहर बैठा था और इसी दौरान चार अपराधियों ने आकर फायरिंग शुरू कर दी
- युवक ने भागने की कोशिश लेकिन उसके पैर में एक गोली लग गई, अब उसकी हालत खतरे से बाहर है
बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने किराना दुकानदार के बेटे को गोली मार दी। युवक के पैर में गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। घटना टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किराना दुकानदार का बेटा राजा बाबू(30) घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान दो बाइक पर आए चार नकाबपोश अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। युवक ने भागने की कोशिश लेकिन इस दौरान एक गोली उसके पैर में लग गई। लोग युवक को तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले।
पुलिस का कहना है कि युवक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों ने गोली क्यों मारी अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
0