- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nitish Government Minister Khurshid Alam’s Wife Dies From Corona, Breathed His Last In AIIMS
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम।
- 19 अगस्त को खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
- बेबुन निशा को शुगर, बीपी, थायरॉयड समेत कई गंभीर बिमारियां थी
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। गुरुवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 19 अगस्त को खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों के मुताबिक बेबुन निशा शुगर, बीपी, थायरॉयड समेत कई दूसरी गंभीर बिमारियों से भी जूझ रही थीं। तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना जांच की सलाह दी। इसके बाद उनका सैंपल टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
बिहार में किसी बड़े राजनेता के परिवार की कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भाजपा नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार की भी कोरोना से मौत हुई थी। अब तक कई नेताओं को कोरोना हुआ था जो ठीक हो चुके हैं। राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को कोरोना हुआ था। वह कोरोना से तो ठीक हो गए लेकिन फेफड़े की बीमारी ने जकड़ लिया। वे दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं। मंत्री विनोद सिंह को भी कोरोना को गया था। वह कोरोना से ठीक हो गए थे। बाद में ब्रेन हेमरेज हो गया। उनका इलाज इन दिनों दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
0