Nitish government minister Khurshid Alam’s wife dies from Corona, breathed his last in AIIMS | नीतीश सरकार के मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना से मौत, एम्स में ली अंतिम सांस

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nitish Government Minister Khurshid Alam’s Wife Dies From Corona, Breathed His Last In AIIMS

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम।

  • 19 अगस्त को खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
  • बेबुन निशा को शुगर, बीपी, थायरॉयड समेत कई गंभीर बिमारियां थी

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। गुरुवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 19 अगस्त को खुर्शीद आलम की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों के मुताबिक बेबुन निशा शुगर, बीपी, थायरॉयड समेत कई दूसरी गंभीर बिमारियों से भी जूझ रही थीं। तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना जांच की सलाह दी। इसके बाद उनका सैंपल टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

बिहार में किसी बड़े राजनेता के परिवार की कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भाजपा नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार की भी कोरोना से मौत हुई थी। अब तक कई नेताओं को कोरोना हुआ था जो ठीक हो चुके हैं। राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को कोरोना हुआ था। वह कोरोना से तो ठीक हो गए लेकिन फेफड़े की बीमारी ने जकड़ लिया। वे दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं। मंत्री विनोद सिंह को भी कोरोना को गया था। वह कोरोना से ठीक हो गए थे। बाद में ब्रेन हेमरेज हो गया। उनका इलाज इन दिनों दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why Christopher Nolan Prefers One-Word Titles Like Tenet

Thu Sep 3 , 2020
Christopher Nolan had had a slew of hit movies over the years, many of which have big twists and make big money at the box office. And quite a few of the blockbusters have one-word titles including Inception, Interstellar, Dunkirk, and Memento. The acclaimed filmmaker recently appeared on our very […]

You May Like