The jungleraj are also saying good things by putting a mask on them: Nadda, Patna News in Hindi

1 of 1

The jungleraj are also saying good things by putting a mask on them: Nadda - Patna News in Hindi




बेतिया (बिहार)। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पहले चुनावी रैलियों में लाठी पिलावन की बात होती थी, लेकिन आज जंगलराज वाले युवराजों को भी मुखौटा लगाकर विकास की बात करनी पड़ रही है।”

लौरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, “आज जंगलराज वालों को भी मुखौटा लगाकर अच्छी बातें करनी पड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की संस्कृति, चेहरा बदल दिया है।”

उन्होंने जंगलराज की चर्चा करते हुए कहा कि, “उस दौर में लोग शाम होते घरों में कैद हो जाते थे। उन्होंने शहाबुद्दीन का नाम लेते हुए कहा कि ऐसे लोग लालू प्रसाद के राज में खुलेआम घूमते थे, नीतीश कुमार के राज के बाद ही जेल भेजा गया।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कांग्रेस का हाल हो गया है कि मोदी का विरोध करते-करते ये देश का विरोध करने लगे।”

उन्होंने तेजस्वी के 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “नौकरी देने वालों को पहले ये बताना चाहिए कि 25 लाख लोगों के पलायान का दोषी कौन है। आज जो कोरोना काल की बात कर रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए वे कोरोना काल में कहां थे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और राहुल गंधी कोरोना संक्रमण काल के प्रारंभ के दौर में दिल्ली में बैठे थे, क्योकि तेजस्वी को कोरोना से डर लगता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में बिहार के लोगों की चिंता नीतीश कुमार की सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है। उन्होंने बिहार विधानसभा की बैठक से विपक्ष के नेता के तौर पर अनुपस्थित रहने के लिये तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, “विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है। इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और मेहनत करने वाले नीतीश कुमार जी को काम दीजिए।”

नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के लोग क्या जानें कि विकास क्या होता है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-The jungleraj are also saying good things by putting a mask on them: Nadda



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Craft: Legacy Director Reveals Why There Are So Many LGBT Stories

Thu Nov 5 , 2020
Spoilers ahead for The Craft: Legacy. During the recent horror genre, a ton of news movies have come to us from Blumhouse Productions. In addition to original projects like Happy Death Day or Insidious, the studio has also turned its focus to beloved properties. While Halloween Kills was delayed a […]

You May Like