- Hindi News
- Local
- Bihar
- Chirag Paswan | Bihar Election 2020 News Update; Lok Janshankti President Chirag Paswan Party MP Meeting Today
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

13 सितंबर को चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिखकर अपनी पार्टी और संसदीय बोर्ड की भावना से अवगत कराया था। (फाइल फोटो)
- बैठक में रामविलास पासवान और पशुपति कुमार पारस अस्पताल में होने के चलते शामिल नहीं होंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने और चुनावी तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार दोपहर 2 बजे से दिल्ली में लोजपा के सांसदों की बैठक होने वाली है। बैठक 12 जनपथ में होगी।
7 सितंबर को लोजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक में 143 विधानसभा सीटों पर तैयारी करने की बात कही गई थी। सदस्यों की तरफ से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की बात हुई थी। संसदीय बोर्ड के सदस्यों की तरफ से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जाने पर नुकसान की बात कही गई थी। ऐसे में लगभग एक हफ्ते बाद हो रही सांसदों की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।
13 सितंबर को चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिखकर अपनी पार्टी और संसदीय बोर्ड की भावना से अवगत कराया था। इस पत्र में चिराग ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जाने पर नुकसान होने की उस बात का जिक्र किया है, जिसे संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने उठाया था।
आज की बैठक में रामविलास पासवान और पशुपति कुमार पारस अस्पताल में होने के चलते शामिल नहीं होंगे। स्वास्थ्य लाभ ले रहे महबूब अली कैसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रिंस राज, चंदन सिंह और वीणा देवी शामिल होंगे। इसके अलावा दो पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और काली प्रसाद पांडे भी मीटिंग में शामिल होंगे।
0