khaskhabar.com : गुरुवार, 05 नवम्बर 2020 09:02 AM
पटना । बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट और रिकवरी रेट बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में बुधवार को 541 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,19,505 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,11,831 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 6,560 हो गई है। इस बीच, बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 96़ 50 फीसदी पहुंच गई है। बिहार में बुधवार को कोरोना के 541 नए मामले सामने आए।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 976 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,822 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,113 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना में बुधवार को 98 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 36,675 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 34,644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे