नवादा। उत्पाद विभाग की जांच टीम को धत्ता बताते हुए रविवार को बिहार झारखंड की सीमा पर रजौली में स्थापित चेक पोस्ट से पार किया शराब भरा ट्रक को रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने जप्त कर लिया है ।
शराब माफिया भागने में सफल रहे । इस ट्रक की बरामदगी ने सिद्ध कर दिया है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही शराब लदा ट्रक चेकपोस्ट पार किया ।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी का भी है कहना है कि जब उत्पाद विभाग की टीम समेकित जांच चौकी पर जांच के लिए तैनात की गई है ,तो किस परिस्थिति में शराब लदा ट्रक चेकपोस्ट से पार की।
उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि रजौली चेक पोस्ट पार कर बड़ी ट्रक कहीं शराब का बड़ा खेप छोड़ने जा रही है ,तो हमने स्वयं पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर शराब का ट्रक जप्त कर लिया ।इससे साफ जाहिर है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही एक ट्रक समेतकित जांच चौकी से बिहार की सीमा में पार की। जब्त शराब की कीमत लगभग 1500000 रुपए लगाए जा रहे हैं।
पुलिस को देखते ही शराब माफिया भागने में सफल रहे ।हर दिन नवादा जिले में बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी ने यह सिद्ध कर दिया है कि पुलिस व उत्पाद अधिकारियों की मिलीभगत से गुंडे तबके के लोग सफेदपोशों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर शराब के अवैध कारोबार कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा रेडमी का यह शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP कैमरा और भी कुछ…
यह खबर भी पढ़े: रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन/ आज बंद रहेंगे बाजार, केवल आवश्यक सेवाओं से जुडी दुकाने ही खुलेंगी