फिरोजाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को खाली प्लॉट में काष्ठकार (लकड़ी का काम करने वाला) का शव पड़ा मिला है। युवक के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान है। कपड़े जले हुए है, जिससे हत्या कर शव जलाने की आशंका जाहिर की जा रही है।
मक्खनपुर के गांव रूपसपुर के पास मंगलवार को एक युवक का शव खाली प्लॉट में पड़ा देखा तो भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान रूपसपुर गांव निवासी हरिओम (45) के रूप में की। मृतक काष्ठकार था।
पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार ने बताया कि काष्ठकार का शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला है। मृतक के सिर व चेहरे पर चोटो के निशान और उसके कपड़े जले हुए मिले है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।
यह खबर भी पढ़े: LIVE Bihar Elections Result: बिहार में कही भी पलट सकते हैं नतीजे, रुझानों में उलटफेर जारी
यह खबर भी पढ़े: LIVE Bihar Elections Result: बिहार चुनावी रुझानों में पासवान का सूपड़ा साफ! नीतीश और तेजस्वी के बीच कांटे की टक्कर