राजगढ़। जिले के पचोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में असिस्टेंट फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने बीती रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम धरोला नलखेड़ा निवासी अर्चना राठौर (25) ने गुरुवार देर रात कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला की दो साल पहले ही संविदा सपोर्ट स्टाफ के रुप में पोस्टिंग हुई थी और वह पचोर स्थित बजरंग मंदिर के समीप किराए के मकान में अकेली रहती थी।
शुक्रवार सुबह सैर करने वाली महिला साथियों ने दरवाजा खट-खटाया और देखा तो महिला फांसी के फंदा पर लटकी मिली। महिला ने यह आत्मघाती कदम किन हालातों के चलते उठाया, इसका खुलासा नही हो सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: Mumbai vs Delhi, Qualifier 1 : टीम में बुमराह जैसे गेंदबाज हो तो चीजें आसान हो जाती हैं- रोहित शर्मा
यह खबर भी पढ़े: US Election 2020: हाथ से फिसलती राष्ट्रपति की कुर्सी के बीच ट्रंप कैंपेन को जॉर्जिया-मिशिगन की कानूनी लड़ाई में लगा जोरदार का झटका!