बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके पाये गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे। पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मऊ जनपद में रहने वाला ललित किशोर गौड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार को ललित और उनकी पत्नी प्रीति 12 वर्षीय बेटा प्रेम और आठ साल की बेटी आकृति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच की। इस बीच घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे मकान मालिक से पूछताछ की।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि आसपास के निवासियों से बात कर घटना में जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य को जुटाया है। आत्महत्या किस वजह से हुई है मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: सरकारी बंगले को लेकर प्रियंका-हरदीप पुरी आमने-सामने