मेरठ। सदर पुलिस द्वारा लूट के आरोप में जेल भेजे गए आरोपित की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक के परिजनों और सपा नेताओं ने पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने का आरोप लगाते हुए मोर्चरी पर जमकर हंगामा किया।
लिसाड़ी गेट खुशहाल कॉलोनी निवासी आसिफ पुत्र मुन्ने को सदर पुलिस ने 19 अक्टूबर को जेल भेजा था। पुलिस का आरोप था कि आसिफ ई-रिक्शा चलाने की आड़ में सवारियों के साथ लूटपाट करता था। चार नवंबर को हालत बिगड़ने के बाद सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल के पुलिस कर्मियों द्वारा आसिफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की देर रात आसिफ की मौत हो गई। मेडिकल कालेज के डॉक्टर बंदी आसिफ की मौत का कारण दौरा बता रहे हैं। शुक्रवार को मोर्चरी पहुंचे सपा नेता पवन गुर्जर और मृतक के परिजनों ने आसिफ की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए हंगामा कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आसिफ थर्ड डिग्री देकर लूट के झूठे आरोप में जेल भेज दिया। उधर, पुलिस ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की बात से इनकार किया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में जांच की बात कही है।
यह खबर भी पढ़े: अब भारत में भी लोग WhatsApp के जरिए भेज पाएंगे पैसा, डिजिटल भुगतान सेवा शुरू