सिलीगुड़ी। एनजेपी थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात फुलबाड़ी में अभियान चलाकर अवैध रूप से सुपारी लाद कर ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक चालक योगेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
एनजेपी थाना प्रभारी अनिर्वाण भट्टाचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को सादे वर्दी वाली पुलिस ने फुलबाड़ी से जब्त किया है। ट्रक में अवैध रूप से सुपारी भर कर असम से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई सुपारी की आनुमानिक कीमत 50 लाख रुपये है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि एनजेपी पुलिस की यह 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले फुलबाड़ी से ही एनजेपी थाने की पुलिस ने 20 लाख का शराब जब्त किया था। इस मामले में भी एक ट्रक जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
यह खबर भी पढ़े: विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त प्रकरण में डोटासरा ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का बताया हाथ
यह खबर भी पढ़े: प्रवासियों का दर्द : गांव में रहकर आत्मनिर्भर बनने के लिए बेच दिया दिल्ली का दुकान