अध्यापिका से अभद्रता करने वालों छात्रों की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बागपत। नगर के एक स्कूल में शिक्षिका का बच्चों की पिटाई का वीडियाे वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। एसपी के आदेश के बाद वीडियो की पहचान कर सीओ बापगत को जांच के आदेश दिये गये हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में  एक शिक्षिका दो छात्रों की डंडों से पिटाई कर रही है। आरोप है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों ने शिक्षिका से अभद्रता की है जिसके बाद छात्रों को स्कूल में बुलाकर उनके साथ मारपीट की गयी। वीडियो में स्कूल प्रशासन बोलता सुनाई दे रहा है कि शुक्र है अध्यापिका तुम्हारी शिकायत पुलिस से नहीं कर रही है नहीं तो जेल जाना पड़ता। इसके बाद अध्यापिका ने अभद्रता करने वाले छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। 

बच्चे काठा गांव के बताए जा रहे हैं जो आनलाइन कक्षा ले रहे थे लेकिन उन्होंने अध्यापिका के साथ अभद्रता कर दी। इस पूरे मामले की वीडियो भी स्कूल प्रशासन ने ही बनायी है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। सीओ ओमपाल सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ओमपाल सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है कि यह वीडियो कब का है और बच्चों की पिटाई क्यों की जा रही है।

अभिभावकों ने पिटाई को बताया सही 

काठा गांव निवासी अनील कुमार का कहना है कि छात्र अगर अपने ही अध्यापक से अभद्रता करेंगे तो उनकी पिटाई जरूरी है। अध्यापिका ने सही पिटाई की है। अधिवक्ता सुनील पवांर का कहना है कि अध्यापिका ने बच्चों की सही पिटाई की है। बच्चों को सुधारने और उनके भविष्य की जिम्मेदारी अध्यापकों पर ही होती है। अध्यापक ही समाज का मार्ग दर्शन होते हैं। इस मामले को लेकर जब स्थानीय स्कूल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

यह खबर भी पढ़े: घुसपैठ में नाकाम चीन ने दर्ज कराया विरोध, कहा- भारत ने किया एलएसी का उल्लंघन

यह खबर भी पढ़े: JEE-NEET परीक्षा आयोजन पर बोले राहुल, देश का भविष्य खतरे में डाल रही सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sumit Nagal win US Open 1st Match beat Bradley Klahn Sumit Nagal vs Dominic Thiem Match News Updates | सुमित नागल पहली बार दूसरे राउंड तक पहुंचे, अमेरिका के ब्रेडली क्लान को हराया; अगला मैच वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम से

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Sumit Nagal Win US Open 1st Match Beat Bradley Klahn Sumit Nagal Vs Dominic Thiem Match News Updates 10 मिनट पहले कॉपी लिंक सुमित नागल यूएस ओपन में 7 साल में मेन्स सिंगल्स का पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं। -फाइल फोटो सीधी एंट्री के साथ […]