जमीन विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, CM गहलोत ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

करौली। राजस्थान के करौली में एक साधू को जीवित ही जलाने का मामला सामने आया है। पुजारी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था, तत्पश्चात अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के समक्ष आने के पश्चात लोगों में काफी आक्रोश है, लोगों के मुताबिक, राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है।  पुलिस की माने तो, दोनों पक्षों में मंदिर की जमीन को लेकर पहले से मतभेद चल रहा था। 

जानिए पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम करौली के सपोटरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुकना का है। यहां मंदिर में 50 साल के बाबूलाल वैष्णव पूजा करता था और मंदिर माफी की जमीन पर भी उसी का कब्जा था। किन्तु इस जमीन को लेकर गांव के दबंग कैलाश मीणा की निगाह थी। इसी जमीन पर कब्जा करने हेतु आरोपी कैलाश ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। 

इस वारदात के पश्चात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘प्रदेश में प्रत्येक तरह के जुर्मों की वारदातें बढ़ती जा रही है। सपोटरा में हुई यह वारदात दर्शाती है कि अपराधियों में कानून का डर ख़त्म हो चुका है। प्रदेश की जनता काफी भयभीत औरडरी हुई है। आखिर गहलोत आप कब तक अपराधियों के मसीहा बनकर रहोगे?’

वहीं, इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मारने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख व्यक्त करे, बहुत कम है।’

आपकी जानकारी हेतु बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है और वारदात पर दुख व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने का ऐलान किया है। 

यह खबर भी पढ़े: विरोधियों की सरकार बनने पर दलित उत्पीड़न की घटनाओं में होता है इजाफा : मायावती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICAI CA 2020| ICAI extended exam date for bihar candidates in view of Bihar elections, now examinations will start from November 19 instead of 2 november | बिहार चुनाव के मद्देनजर ICAI ने राज्य के कैंडिडेट्स के लिए बढ़ाई परीक्षा की तारीख, अब 2 की बजाय 19 नवंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

Fri Oct 9 , 2020
Hindi News Career ICAI CA 2020| ICAI Extended Exam Date For Bihar Candidates In View Of Bihar Elections, Now Examinations Will Start From November 19 Instead Of 2 November 25 मिनट पहले कॉपी लिंक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर में होने वाली सीए की परीक्षाओं को […]