लखनऊ। तालकटोरा थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो व फोटो पर ब्लैकमेल कर रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके की रहने वाली युवती ने बीते दिनों एक युवक आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद उसे वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली।
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपित आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से लाखों के जेवरात और नकदी वसूले है। पुलिस आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: आरपीएससी अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन में अपडेट कर सकेंगे पता व मोबाइल नंबर
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पहले दिन 69 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग, सभी अभ्यर्थी जरूर रखें इन बातों का ध्यान