तेल टैंकर में पेट्रोल के बजाय मिला 70 लाख रुपए का 1124 किलोग्राम डोडा पोस्त

जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तेल टैंकर से 1224 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये बताई जाती है। चालक भागने में सफल हो गया। 

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम की कड़ी में पीपाड़शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिला स्पेशल टीम एवं ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली कि इंडियन ऑयल के मार्का लगे तेल टैंकर में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरकर जोधपुर शहर के आस-पास के गांवों स्थानीय तस्करों को सप्लाई किया जाएगा। इस पर एएसपी सुनील के. पंवार बिलाड़ा वृत्ताधिकारी हेमन्तकुमार नोगिया, आरपीएस प्रशिक्षु नरेंद्र पूनिया और पीपाड़शहर पुलिस ने बोरूंदा स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी की। 

टैंकर को पीपाड़ शहर थाने लाकर ढक्कन खोलकर तलाशी ली गई तब टंकी मेंं कुल 84 कट्टे अवैध डोडा पोस्त से भरे हुए पाए गए। जिनका वजन किया गया तो कुल वजन 1224 किलोग्राम हुआ। घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी शेष है। प्रकरण में अब जांच खेड़ापा थानाधिकारी राजीव भादू की तरफ से की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: गुरुग्राम: पटौदी में खेल अकादमी को सैफ अली खान ने दी अपने महल की 2 एकड़ जमीन

यह खबर भी पढ़े: छत्तीसगढ़: अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, नहीं लड़ पाएंगे मरवाही से चुनाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI slaps crores of rupees of penalty on IndusInd Bank; says bank did not comply with these norms

Sat Oct 17 , 2020
The violation came to light in the statutory inspection of the bank with reference to its financial position as on 31 March 2019. (Bloomberg image) The Reserve Bank of India has imposed a penalty of Rs 4.5 crore on IndusInd Bank for violating norms such as ‘Exposure Norms’, ‘Prudential Norms […]