जोधपुर। शहर के लूणी हलके में जांगुवास गांव में एक विवाहिता ने अपने घर में शादी के दस माह बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंपा। मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर और दो ननदों के खिलाफ लूणी थाने में केस दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि जांगुवास के रहने वाले मोहनलाल विश्नोई की 19 साल की बेटी प्रियंका की शादी दस महिने पहले यानी जनवरी में तिलवासनी बिलाड़ा निवासी रमेश पुत्र बंशीलाल विश्रोई के साथ की हुई थी। प्रियंका पिछले दो तीन माह से अपने पीहर में ही थी।
शुक्रवार को दिन में उसकी मां पिता व अन्य सदस्य खेत में फसल कटाई पर गए हुए थे। फिर घर लौटने पर प्रियंका फंदे पर लटकी मिली। इस पर उसे फंदे से उतार कर निकट के सालावास अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: आरपीएससी अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन में अपडेट कर सकेंगे पता व मोबाइल नंबर
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पहले दिन 69 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग, सभी अभ्यर्थी जरूर रखें इन बातों का ध्यान