कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की पूर्णिया में गोली मारकर हत्या

पूर्णिया। कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र में शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। बेनी सिंह को 5 गोलियों मारी गईं ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें 5 गोलियां  मारी गई हैं । जहां बेनी सिंह की हत्या हुई वहां पर मतदान केंद्र था और वह मतदान स्थल हाई स्कूल है जहां बेनी सिंह की हत्या हुई। जहां घटना हुई वह बूथ संख्या 44 और 45 है।

 स्थानीय लोगों की मानें तो बेनी सिंह मतदान केंद्र के आसपास अन्य लोगों के साथ था उसी दौरान एक बाइक से दो आदमी आए और हवाई फायरिंग की। इस पर अफरा-तफरी मची और सब लोग भागने लगे। इसी बीच बेनी सिंह भागा और एक बाइक पर दो सवालों ने आकर उसे गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  

स्थानीय लोग उसके शव को सड़क पर रखकर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि हाल-फिलहाल ही बेनी सिंह के बड़े भाई बिट्टू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इस समय वह जेल में है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: हमने गेंदबाजों की अगुआई में अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया- होल्डर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Future Retail moves Delhi HC against Amazon 'misusing' Singapore arbitraror's order in Reliance deal

Sun Nov 8 , 2020
Reliance had entered into an agreement in August this year to acquire retail, wholesale, logistics, and warehousing units of Kishore Biyani-led Future Group’s retail business. (Photo source: IE) Future Retail, which owns Big Bazaar and other popular retail chains, has filed a suit in the Delhi High Court against Amazon […]