खनन माफियाओं ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा कर की हत्या, तलाश जारी

आगरा। खैरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला में खनन माफिया ने रविवार को ट्रैक्टर चढ़ा कर एक सिपाही की हत्या कर दी। ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर खनन माफिया फायरिंग करते हुए साथियों के साथ भाग निकले। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस इन खनन माफियाओं की तलाश में जुट गई है।

एसपी सिटी ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ टीम गठित कर नकेल कसने का काम चल रहा है। इसी क्रम में थाना सैंया की टीम मुखबिर की सूचना मिली थी कि आज सुबह कुछ ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन लेकर सैंया से खेरागढ़ की ओर जायेंगे।

सैंया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सिपाही सोनू कुमार चौधरी, सुधीर, सूरज, सुनील और शिशुपाल के साथ थाने की गाड़ी से निकल गए। उन्होंने सैयां से खैरागढ़ की ओर बालू लेकर जा रहे चार-पांच ट्रैक्टरों का पीछा किया। खैरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला के पास सिपाही सोनू कुमार चौधरी ने गाड़ी से उतर कर ट्रैक्टर को रोकने इशारा किया। पुलिस को देख खनन माफिया चालक ने ट्रैक्टर को सिपाही सोनू के ऊपर चढ़ा दिया।

फिर फायरिंग करते हुए चालक साथ में चल रहे अन्य ट्रैक्टरों पर बैठकर भाग गये। पुलिसकर्मियों ने साेनू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार खनन माफियाओं की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द से जल्द उन्हें पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: रविवार, 08 नवम्बर का राशिफल: आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का भविष्यफल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Second Corona report of Bangladesh T20 captain also positive; Won't play in PCL | बांग्लादेश टी-20 के कप्तान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव; पीसीएल में नहीं खेल पाएंगे

Sun Nov 8 , 2020
ढाका20 मिनट पहले कॉपी लिंक महमूदुल्लाह मुल्तान सुल्तान्स ने मोइन अली की जगह पर पीएसएल के लिए शामिल किया था। महमूदुल्लाह 9 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था। दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटीव रहा। बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग […]