कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर भंगाराम मोड में पुलिया के नीचे महिला का अधकटा शव बरामद हुआ है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि भानुप्रतापपुर व अंतागढ़ थाना के सीमा से लगे भंगाराम मोड़ पर खेत में अधकटे मानव का शरीर पड़ा हुआ है, जिसमें से बदबू आ रही है। सूचना पर एसडीओपी अमोलक ढिल्लो, थाना प्रभारी शशिकला उइके सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर अधकटा मानव शरीर बरामद किया। किसी लापता व्यक्ति की सूचना नहीं मिल पाई है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ एसएस श्याम घटना स्थल पर परीक्षण के बाद शव को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि जो मानव शरीर मौके पर मिला है, वह दो तीन दिन पूर्व का होने की आशंका है। पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। उक्त शव किसी महिला का है, जिसे धारदार हथियार से कमर के पास से काटा गया है।
यह खबर भी पढ़े: भारत-चीन एलएसी पर तनाव घटाने को हुए राजी, जल्द ही होगी सैन्य कमांडर स्तर की 9वीं दौर की बैठक
यह खबर भी पढ़े: कम्प्यूटर बाबा गिरफ्तार, आश्रम पर चला इंदौर नगर निगम का बुल्डोजर, जानिए पूरा मामला