Nadal’s journey to the finals ends after 13 years; Alexander Zverev became the first German player to reach the final | नडाल हारे,13 साल बाद फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म;एलेक्जेंडर फाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी

  • Hindi News
  • Sports
  • Nadal’s Journey To The Finals Ends After 13 Years; Alexander Zverev Became The First German Player To Reach The Final

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को 6-4, 7-5 से हराकर रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे हैं।

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को 6-4, 7-5 से हराकर रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे हैं। वह पहले जर्मन खिलाड़ हैं, जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इसके साथ ही नडाल के 13 साल बाद फाइनल में पहुंचने का सफर समाप्त हो गया। वह 2007 में फाइनल में पहुंचे थे। नडाल एक बार भी मास्टर्स पेरिस नहीं जीत पाए हैं।

ज्वेरेव सातवीं बार एटीपी मास्टर्स फाइनल में पहुंचे

ज्वेरेव सातवीं बार एटीपी मास्टर्स फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें 3 बार वह जीतने में सफल हुए हैं। इस सीजन में यूएस ओपन के शुरुआत से अब तक खेले 23 मैचों में से 21 मैचों में ज्वेरेव जीतने में सफल हुए हैं। ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उनका पहला ग्रैंड स्लैम था, जिसके फाइनल में पहुचे थे।

ज्वेरेव ने क्या कहा

ज्वेरेव ने कहा,” मैं दूसरे सेट में 4-5 से पीछे चल गया था। लेकिन उसके बाद मैं वापसी कर सका। मैं फाइनल में पहुंच कर खुश हूं।” ज्वेरेव का फाइनल में मुकाबला डेनियल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव ने मिलोस राओनिक 6-4, 7-6(4) से हराकर इस साल पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं।

नडाल ने क्वार्टर फाइनल में बुस्टा को हराया था

नडाल ने क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के पाब्लो कारेनो बुस्टा को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया था। जबकि ने ज्वेरेव क्वार्टर फाइनल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 7-6 से हराया था।

मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में स्वार्ट्जमैन को हराया था

वहीं डेनियल मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में डी स्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। जबकि कनाडा के मिलाेस राओनिक ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ऊगो हंबर्ट को 6-3, 3-6,7-6 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे। राओनिक 2014 के उपविजेता हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Apple India FY20 profit up 253% to Rs 926 cr; bounces back after FY19 profit fell sharpest in decade

Sun Nov 8 , 2020
Apple India’s net profit for FY20 jumped from Rs 262.27 crore in FY19. Apple India’s net profit for FY20 has jumped a whopping 253 per cent to Rs 926 crore from Rs 262.27 crore in FY19, as per the regulatory documents. Revenues, on the other hand, increased 29 per cent […]

You May Like