पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, रेपिस्ट जीवाणु को `जब तक जीवन, तब तक कारावास` की सजा

जयपुर। राजधानी जयपुर में गत वर्ष सात साल की मासूम से रेप करने वाले रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु को अदालत ने जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाई है। करीब डेढ़ साल पुराने इस मामले में राजधानी की पोक्सो कोर्ट संख्या-3 के जज डॉ. एलडी किराडू ने जीवाणु को यह सजा सुनाई है। 

सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अपराधी को समाज से दूर रखना जरूरी है। वहीं यह भी जरूरी है कि वह जेल में रहकर अपने कृत्यों का प्रायश्चित करे।  सरकारी वकील ने मामले में रेपिस्ट को फांसी की सजा देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया। 

आपको बता दे कि, राजधानी जयपुर को हिलाकर रख देने वाली यह वारदात गत वर्ष 1 जुलाई 2019 को हुई थी। सिकंदर उर्फ जीवाणु ने सात साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद जीवाणु जयपुर से फरार हो गया था।  वारदात के बाद जयपुर में लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था. वहीं लोग इस तरह की वारदात से खौफजदा भी हो गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने लगातार सिकंदर के संदिग्ध ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुये सात दिन बाद अंतत: उसे 7 जुलाई को कोटा से गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर जीवाणु के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। 

शेष प्राकृत जीवन तक जेल में रहने की सजा

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किये गये साक्ष्य और गवाहों के बयानों के बाद पोक्सो कोर्ट-3 के जज डॉ. एलडी किराडू ने आज सिकंदर उर्फ जीवाणु को रेप का दोषी करार दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में तल्ख टिप्पणियां करते हुये जीवाणु को शेष प्राकृत जीवन तक जेल में रहने की सजा सुनाई। कोर्ट में इस मामले में सरकार की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक महावीर किश्नावत ने की। 

यह खबर भी पढ़े: पाक मीडिया ने भी माना, OIC के एजेंडे में नहीं शामिल किया गया कश्मीर मुद्दा, पाकिस्तानी अखबारों की खबरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand vs West Indies 2020 Result Ferguson, Neesham star as New Zealand beat West Indies in 1st T20I | फर्ग्यूसन-नीशम की बदौलत कीवी टीम ने जीता पहला टी-20 मैच, सीरीज में 1-0 से आगे

Fri Nov 27 , 2020
Hindi News Sports Cricket New Zealand Vs West Indies 2020 Result Ferguson, Neesham Star As New Zealand Beat West Indies In 1st T20I Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप ऑकलैंड9 मिनट पहले कॉपी लिंक न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने […]