जयपुर/ रिजर्व पुलिस लाइन में कमांडो ने लगाया फांसी का फंदा, सीढ़ियों पर रेलिंग से लटका मिला शव

जयपुर। सिन्धी कैंप थाना इलाके चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के पीछे बने परेड ग्राउंड में एक पुलिस कमांडो का शव सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा और मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को घटनास्थल के आसपास सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जिससे कमांडों द्वारा आत्महत्या करने के कारणो का पता नहीं चल पाया है।  पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है। 

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के पीछे बने परेड ग्राउंड में कमांडों अजीत कुमार(26) निवासी ​कांमा जिला भरतपुर का रहने वाले ने सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से गमछे से फांसी का फंदा लगार कर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह व्यायाम करने पहुंचे पुलिस के जवानों ने कमांडों अजीत कुमार का शव देख पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सहित थाने को सूचना दी। 

मृतक कमांडों अजीत कुमार 2015 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था। वह कमांडो ट्रेनिंग कोर्स कर चुका था। फिलहाल उसकी ड्यूटी चांदपोल पुलिस लाइन में ही थी। वहीं बैरक में रहता था। इसके अलावा जानकारी में सामने आया कि उसकी सात दिसम्बर को शादी होनी थी और पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। लंबे वक्त से गांव भी नहीं गया था। पुलिस को मौके पर एक मोबाइल फोन और मास्क  रखा मिला है। अभी तक यह भी बात सामने नहीं आई कि अजीत कब परेड ग्राउंड पहुंचा। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े: पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री उपेन्द्र तिवारी, महाराष्ट्र में हो चुकी है लोकतंत्र की हत्या

यह खबर भी पढ़े: गुर्जर आंदोलन : रेल के साथ रोडवेज-नेटबंदी से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India-US economic ties set to reach new heights, Biden-Modi will lead world in critical issues: ASSOCHAM

Sun Nov 8 , 2020
NEW DELHI: India Inc is looking forward to building stronger economic ties with the US under President-elect Joe Biden, the Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM) said on Sunday. Expressing confidence that the Indo-American partnership would lead the world in a most coordinated manner in critical areas […]