तस्करों की फायरिंग में पुलिस का जवान घायल, जोधपुर रेफर

पाली। देसूरी थाना क्षेत्र सीमा में रविवार तडक़े नाकाबंदी के दौरान कुछ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। घायल अवस्था में पुलिस जवान को जोधपुर रेफर किया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने पाली समेत आस-पास के जिलों में तस्करों को पकडऩे का अलर्ट दिया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देसूरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार तडक़े तस्करों की एक गाड़ी देसूरी से गुजरने वाली है। इसके चलते देसूरी की नाल के समीप ओम आश्रम के पास देसूरी थाना प्रभारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में जाब्ता ने नाकाबंदी की। 

इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें बैठे तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में जाब्ता में तैनात एक कांस्टेबल रणवीर सिंह को गोली लग गई।

उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देसूरी से तुरंत जोधपुर एम्स रेफर किया गया है। पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। देसूरी क्षेत्र से गुजरने वाला हाईवे तस्करों का सबसे बड़ा रूट है। मध्य प्रदेश एवं चित्तौडग़ढ़ से आने वाली अफीम और डोडा पोस्त इस रास्ते से गुजरते हैं।

यह खबर भी पढ़े: रविवार, 08 नवम्बर: जानिए, आज के सोने-चांदी का भाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Best investment stocks for Diwali; SBI, HERO MOTO CORP, ICICI BANK AND OTHERS | दिवाली के शुभ अवसर पर करें इन 10 शेयरों में निवेश, मिल सकता है 44% तक का रिटर्न

Sun Nov 8 , 2020
Hindi News Business Best Investment Stocks For Diwali; SBI, HERO MOTO CORP, ICICI BANK AND OTHERS मुंबई3 घंटे पहले कॉपी लिंक पिछले साल की दिवाली के स्तर से निफ्टी 4.6% और निफ्टी स्माल कैप 4% ऊपर आ गया है चालू वित्त वर्ष के लिए निफ्टी ईपीएस ग्रोथ 4% रहने का […]