कड़बी के ढेर में छिपाया मिला अपह्रर्त आठ वर्षीय बालिका का शव

जयपुर। जयपुर ग्रामीण थानार्तंगत शाहपुरा थाना इलाके से तीन दिन पहले लापता हुई आठ साल की बालिका नीतू गुर्जर का शव रविवार सवेरे साढ़े दस बजे गांव में कड़बी के ढेर में छिपाकर रखे गए एक बंद बोरे में मिला है। करीब 36 घंटे से पुलिस और परिजन गांव में बच्ची को तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया है।

बालिका का शव मिलने के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का मानना है कि हत्या आपसी रंजिश में की गई है और इसमें बालिका के परिवार के परिचितों में किसी के लिप्त होने की पूरी आशंका है। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। छह नवंबर को गांव में घर के बाहर से बालिका के लापता होने के बाद ग्रामीण तलाश में जुटे हुए थे। रविवार को शव मिलने के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। 

जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना इलाके में खोरी ग्राम पंचायत के लोमोडा की ढाणी में रहने वाले प्रहलाद गुर्जर की 8 वर्षीया बेटी नीतू गुर्जर 6 नवम्बर को घर के बाहर खेल रही थी। वह अचानक दोपहर बाद लापता हो गई। जब परिजनों को नीतू नजर नहीं आई। तब उसे ढाणी में ही आसपास के लोगों के घरों में तलाश किया। उनसे नीतू के बारे में पूछा, लेकिन पता नहीं चला।

तीन दिन से लापता हुई नीतू गुर्जर की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने शाहपुरा थाने में उसका अपहरण होने की सूचना दी। तब शाहपुरा थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। नीतू की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। लगातार तलाश जारी थी। तब रविवार को ढाणी में एक कड़बी के ढेर में छिपा रखे प्लास्टिक के कट्टे में नीतू की लाश मिली।

यह खबर भी पढ़े: बेटे का उम्मीदवार जीत गया तो दादा ने चूल्हे की आग में फेंके तीन पोते-पोती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 Final; Mumbai Indians (MI) Vs Delhi Capitals (DC) Head To Head Record; Here's Latest Update | मुंबई की परफेक्ट-11 के सामने दिल्ली की ताकत गेंदबाजी, बैटिंग में शतकवीर धवन पर जिम्मेदारी

Mon Nov 9 , 2020
5 घंटे पहले कॉपी लिंक IPL के 13वें सीजन का फाइनल डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के पास अपनी परफेक्ट-11 के साथ रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी […]