मासूम की शर्ट से गला कसकर हत्या, बाग में मिला शव

उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के सराय चंदन गांव के रहने वाले आठ वर्षीय मासूम का शव मंगलवार सुबह राजाबाग चौकी से कुछ दूरी स्थित बाग में शर्ट से गला कसा पड़ा मिला। शव पड़े मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सोमवार की शाम मासूम के लापता होने पर परिजनों से चौकी पुलिस को सूचना मिलने पर एक युवक से पूछताछ की गई थी। मगर कोई सफलता नहीं मिली थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस छानबीन करने में लगी हुई है। 

सराय चंदन गांव के रहने वाले लोछई का आठ वर्षीय बेटा विपिन सोमवार की देर शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी संदिन्ध हालत में मासूम गायब हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने इधर उधर तलाश किया मगर उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। जिस पर परिजनों ने राजाबाग चौकी में मासूम के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की, मगर कहीं कोई पता नहीं चला। तब पुलिस मृतक के घर पर ही रात भर डेरा डाले रही। 

मंगलवार सुबह चौकी से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी स्थित बाबू सिंह के बाग में मासूम का शव पड़ा ग्रामीणों से देखा गया। शव की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अलावा डॉग स्कवायड व फोरेसिंक टीम ने जांच के बाद घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। खोजी कुत्ता शव के आसपास सौ मीटर तक चक्कर लगाकर रुक गया। हसनगंज सीओ कृपा शंकर, कोतवाल अरविंद सिंह सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। आरोपि मासूम की शर्ट से ही गला घोंटने के के बाद शव फेंक कर भाग निकले थे। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों शिव बरन पुत्र कल्लू व हरिनाम पुत्र नहक्के पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक मासूम राजाबाग स्थित एक प्राइवेट स्कूल कक्षा दो का छात्र था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

6 football leagues could not be completed, top teams became champions, players did not celebrate even after winning | 6 फुटबॉल लीग पूरी नहीं हो सकीं, टॉप टीमें चैम्पियन बनीं; जीत मिलने पर भी खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया

Wed Jun 24 , 2020
यूरोप की टॉप-5 लीग में शामिल फ्रेंच लीग-1 को भी कोराेना के कारण रद्द कर दिया गया था पिछली बार खूब मनाया था जश्न, इस बार क्लब के मौका देने पर भी खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया रॉरी स्मिथ Jun 24, 2020, 07:10 AM IST न्यूयॉर्क. पिछली बार सिमोन मिग्नोलेट […]