India A vs Australia A practice match draw rahane scores hundred pujara and saha scores fifty, umesh yadav and siraj shines in bowling | रहाणे, पुजारा और साहा ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, उमेश और सिराज गेंदबाजी में चमके

  • Hindi News
  • Sports
  • India A Vs Australia A Practice Match Draw Rahane Scores Hundred Pujara And Saha Scores Fifty, Umesh Yadav And Siraj Shines In Bowling

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैच के दौरान पुकोवस्की को चोट लग गई। वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे प्रैक्टिस मैच से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले खेला गया 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत पहली पारी में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने शानदार सेंचुरी लगाई। इसकी बदौलत टीम 9 विकेट पर 306 रन बनाकर पारी घोषित की।

दूसरी पारी में साहा ने लगाई फिफ्टी

दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट पर 189 रन (पारी घोषित) बनाए। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रन पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। पृथ्वी शॉ 19 रन, शुभमन गिल 29 रन और चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए। शुभमन और पृथ्वी को कैमरून ग्रीन ने आउट किया। वहीं, पुजारा तेज गेंदबाज माइकल नेसेर की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए।

इसके बाद हनुमा विहारी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की। विहारी और रहाणे दोनों 28-28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने संभल कर खेलते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उनकी फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया ने 61 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 130 रन की लीड ली।

उमेश यादव ने जो बर्न्स को किया क्लीन बोल्ड

131 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को उमेश यादव ने पहला झटका दिया। ओपनर जो बर्न्स शून्य पर आउट हुए। वहीं, पुकोवस्की 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैच समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 52 रन बना लिए थे। मार्कस हैरिस 25 रन और कप्तान ट्रेविस हेड 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्कोरकार्ड: इंडिया A की दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. पुकोवस्की बो. ग्रीन 19 31 3 0
शुभमन गिल कै. स्टिकिट बो. ग्रीन 29 24 5 0
चेतेश्वर पुजारा बो. नेसेर 0 8 0 0
हनुमा विहारी कै. बर्न्स बो. नेसेर 28 67 3 0
अजिंक्य रहाणे LBW बो. स्टिकिट 28 79 0 0
ऋद्धिमान साहा नॉट आउट 54 100 7 0
रविचंद्रन अश्विन कै एंड बो. स्टिकिट 8 12 1 0
कुलदीप यादव कै. बर्न्स बो. स्टिकिट 0 4 0 0
उमेश यादव कै. पुकोवस्की बो. स्टिकिट 11 15 2 0
मोहम्मद सिराज बाे. स्टिकिट 0 3 0 0
कार्तिक त्यागी नॉट आउट 2 27 0 0

रन: 189/9 (पारी घोषित), ओवर: 61, एक्स्ट्रा: 10 (बाई-1, लेग बाई-2, वाइड-3, नो बॉल- 4)

विकेट पतन: 37/1 (पृथ्वी शॉ, 6.5), 46/2 (पुजारा, 9.3), 50/3 (शुभमन गिल, 10.5), 104/4 (हनुमा विहारी, 31.2), 119/5 (रहाणे, 37.3), 127/6 (आर अश्विन, 39.4), 129/7 (कुलदीप यादव, 41.2), 143-8 (उमेश यादव, 47.2), 143-9 (मोहम्मद सिराज, 47.5)

गेंदबाजी: जेम्स पैटिंसन 16-2-54-0, माइकल नेसेर: 14-3-41-2, कैमरून ग्रीन: 4-1-12-2, मार्क स्टिकिट: 15-1-37-5, ट्रेविस हेड: 12-1-42-0

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया A की दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
विल पुकोवस्की रिटायर्ड हर्ट 23 29 1 0
जो बर्न्स बो. यादव 0 3 0 0
मार्कस हैरिस नॉट आउट 25 42 4 0
ट्रेविस हेड नॉट आउट 2 8 0 0

रन: 52/1, ओवर: 15, एक्स्ट्रा: 2 (बाई-0, लेग बाई-0, वाइड-0, नो बॉल-2)

विकेट पतन: 1/1 (जो बर्न्स, 0.5)

गेंदबाजी: उमेश यादव 4-0-14-1, मोहम्मद सिराज: 5-0-19-0, कार्तिक त्यागी: 4-0-15-0, कुलदीप यादव: 2-0-4-0

कप्तान रहाणे ने पहली पारी में सेंचुरी लगाई

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे। पहली पारी में टीम के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। भारत के ओपनर्स पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा 54 रन बनाकर जेम्स पैटिंसन की बॉल पर आउट हुए।

पुजारा के आउट होने के बाद भारत ने 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इस बीच रहाणे ने अपना शतक भी पूरा किया। इस तरह भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया A की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, माइकल नेसेर और कप्तान ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए। जैक्सन बर्ड और स्टिकीट को 1-1 विकेट मिला।

98 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी, ग्रीन ने शतक लगाया

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और उनकी आधी टीम 98 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गई। हालांकि, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने दूसरे छोर से पारी को संभाले रखा और शानदार शतक जड़ा। उन्होंने टिम पेन के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की। पेन 44 रन बनाकर आउट हुए।

ग्रीन और पेन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-A ने पहली पारी में 9 विकेट पर 306 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत पर 59 रन की लीड ले रखी थी। भारत की ओर से उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिला।

स्कोरकार्ड: इंडिया A की पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. पेन बो. पैटिंसन 0 8 0 0
शुभमन गिल कै. हैरिस बो. नेसेर 0 1 0 0
चेतेश्वर पुजारा कै. हैरिस बो. पैटिंसन 54 140 5 0
हनुमा विहारी LBW बो. बर्ड 15 51 2 0
अजिंक्य रहाणे नॉट आउट 117 242 18 1
ऋद्धिमान साहा LBW बो. हेड 0 4 0 0
रविचंद्रन अश्विन LBW बो. पैटिंसन 5 10 1 0
कुलदीप यादव कै. पुकोवस्की बो. हेड 15 78 1 0
उमेश यादव LBW बो. नेसेर 24 18 4 1
मोहम्मद सिराज कै. पेन बाे. स्टिकिट 0 8 0 0
कार्तिक त्यागी नॉट आउट 1 1 0 0

रन: 247/9 (पारी घोषित), ओवर: 93, एक्स्ट्रा: 16 (बाई-1, लेग बाई-10, वाइड-2, नो बॉल- 3)विकेट पतन: 0/1 (शुभमन गिल, 1.1), 6/2 (पृथ्वी शॉ, 2.2), 40/3 (हनुमा विहारी, 18.2), 116/4 (चेतेश्वर पुजारा, 46.6), 121/5 (ऋद्धिमान साहा, 49.3), 128/6 (आर अश्विन, 52.3), 197/7 (कुलदीप यादव, 79.5), 235-8 (उमेश यादव, 87.1), 246-9 (मोहम्मद सिराज, 92.3)गेंदबाजी: जेम्स पैटिंसन 19-5-58-3, माइकल नेसेर: 20-6-55-2, जैक्सन बर्ड: 19.3-6-34-1, कैमरून ग्रीन: 8-4-9-0, मार्क स्टिकिट: 15.3-3-56-1, ट्रेविस हेड: 11-3-24-2

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया A की पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
विल पुकोवस्की कै. शुभमन बो. यादव 1 23 0 0
जो बर्न्स कै. साहा बो. यादव 4 13 0 0
मार्कस हैरिस कै. रहाणे बो. अश्विन 35 60 5 0
ट्रेविस हेड बो. सिराज 18 35 3 0
कैमरून ग्रीन (बैटिंग) 114 173 10 1
निक मैडिंसन 23 32 4 0
टिम पेन कै. शॉ बो. यादव 44 88 4 0
जेम्स पैटिंसन कै. साहा बो. सिराज 3 23 0 0
माइकल नेसेर रन आउट (सिराज) 33 57 3 1
मार्क स्टिकिट (बैटिंग) 1 7 0 0

रन: 286/8, ओवर: 85, एक्स्ट्रा: 10 (बाई-2, लेग बाई-5, वाइड-2, नो बॉल-1)विकेट पतन: 4/1 (विल पुकोवस्की, 4.6), 5/2 (जो बर्न्स, 6.3), 60/3 (ट्रेविस हेड, 20.3), 68/4 (मार्कस हैरिस, 23.1), 98/5 (निक मैडिंसन, 29.6), 202/6 (टिम पेन, 58.6), 220/7 (जेम्स पैटिंसन, 58.6), 269-8 (माइकल नेसेर, 79.1)गेंदबाजी: उमेश यादव 18-3-44-3, मोहम्मद सिराज: 19-4-71-2, कार्तिक त्यागी: 9-1-51-0, रविचंद्रन अश्विन: 19-2-58-2, कुलदीप यादव: 14-2-41-0, ट्रेविस हेड: 6-2-14-0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RSMSSB Sarkari Naukri | RSMSSB Naukri Forest Guard and Forester Posts Recruitment 2020: 1128 Vacancies For Forest Guard and Forester Posts, Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board notification for details like eligibility, how to apply | फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के कुल 1128 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 7 जनवरी तक अप्लाय कर सकेंगे 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स

Tue Dec 8 , 2020
Hindi News Career RSMSSB Sarkari Naukri | RSMSSB Naukri Forest Guard And Forester Posts Recruitment 2020: 1128 Vacancies For Forest Guard And Forester Posts, Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें […]

You May Like