नाबालिग के साथ मौसा ने 3 माह तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर…

हिसार। आदमपुर के क्षेत्र में रेप का मामला सामने आया है। आदमपुर थाना पुलिस ने 16 साल की नाबालिग के साथ 3 माह तक रेप के आरोपी सगे मौसा पर केस दर्ज हुआ है। क्षेत्र के एक गांव में पिछले काफी समय से 2 बहने अपने-अपने परिवार के साथ किराये पर रहती हैं। पिछले करीब 3 माह से नाबालिग का सगा मौसा उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिससे वह 3 माह की गर्भवती हो गई।

पुलिस को दर्ज बयानों में नाबालिगा की मां ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और आदमपुर के एक गांव में मजदूरी का काम करते हैं। शुक्रवार को देर रात वह अपने परिवार के साथ सो गए थे। देर रात करीब 12 बजे आरोपी मौसा नाबालिगा के कमरे में आया और उसे बाजू से पकड़कर छत पर लेकर जाने लगा। 

जब युवती ने गर्भवती होने की बात बताई और उसका विरोध किया, तो आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लग गया। फिर युवती ने शोर मचा दिया, जिससे सभी लोग उठ गए। जब मां-बाप उसे पकड़ने के लिए पहुंचे, तो आरोपी वहां से फरार हो गया। 

सारे मामले की जानकारी आदमपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर 24 घंटे की जांच के बाद युवती के मौसा को दोषी पाया और आरोपी विभीषण दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

यह खबर भी पढ़े: मर्दों के लिए खबर, अगर जान लेंगे सफेद मूसली के ये 5 कमाल के फायदे तो इस्तेमाल करना नहीं भूलेंगे आप

यह खबर भी पढ़े: क्या आपको भी छोटी-छोटी बातों पर आ जाता है गुस्सा? तो अवश्य पढ़े ये खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suresh Raina on Monday termed Rishabh Pant as a 'top guy' and said that he wants young wicketkeeper-batsman to play his natural game | रैना ने कहा- ऋषभ शानदार खिलाड़ी, मैं चाहता हूं कि वे हर हाल में अपना नेचुरल गेम ही खेलें

Mon Aug 3 , 2020
Hindi News Sports Cricket Suresh Raina On Monday Termed Rishabh Pant As A ‘top Guy’ And Said That He Wants Young Wicketkeeper batsman To Play His Natural Game 13 दिन पहले कॉपी लिंक ऋषभ पंत ने भी सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ ट्रेनिंग करना अच्छा […]