राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के नसीराबाद से धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने के मामले फरार दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने रविवार को बताया कि ग्राम पूरा सीतापुर जिला टोंक राजस्थान निवासी रमेश पुत्र भवानीशंकर माहेश्वरी के खिलाफ धारा 420,406 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित तभी से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दस हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर ब्यावरा एसडीओपी किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में गठित टीम ने राजस्थान के नसीराबाद में दबिश देकर आरोपित रमेश माहेश्वरी को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि आरोपित रमेश पिछले तीन-चार साल से ब्यावरा शहर में निवासी कर रहा था,शातिर दिमाग के बलबूते उसने कई लोगों को लालच देकर लाखों रुपये ऐंठे, जब लोग पैसे की मांग करने लगे तो नवंबर 2019 को रातों-रात परिवार को लेकर चंपत हो गया। आरोपित नसीराबाद में इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट के रुप में कार्य कर रहा था तभी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, जोधपुर में 1 अक्टूबर से सप्ताह में 4 दिन चलेगी हावड़ा ट्रेन
यह खबर भी पढ़े: भाजपा के सैकड़ों युवा समर्थकों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन