पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 36 लाख रुपये का गांजा बरामद

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बदमाशो के पास से 300 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 36 लाख रुपए है। तीनो आरोपितों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस उपायुक्त तृतीय राजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात जारचा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ वारदात को अंजाम देने लिए घूम रहे है। सूचना मिलने पर तुरंत जारचा पुलिस टीम मौके पर पहुंचे गई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश पैर में गोली लगी है। 

पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया है। उनकी पहचान मोनू, छत्रपाल उर्फ प्रमोद व उम्मीद के रूप में हुई है। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश विशाखापट्टनम से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम कैंटर और उसमें भरा करीब 300 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 36 लाख रूपये है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: लम्बे समय तक कुंवारी रहने से लड़कियों को इन बड़ी समस्याओं का करना पड़ता हैं सामना, जो हो सकती हैं खतरनाक साबित

यह खबर भी पढ़े: पहली क्लास में पढ़ने वाला बच्चा एक्सपर्ट की तरह चला रहा JCB मशीन, बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने की तारीफ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bayern Munich Robert Lewandowski Bundesliga Player of the Season 2020 News Updates | बुंदेसलिगा के इस सीजन में सबसे ज्यादा 33 गोल दागे; लीग के इतिहास में लगातार 11 मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी

Sun Jun 28 , 2020
बुंदेसलिगा में इस बार बायर्न म्यूनिख पहले ही चैम्पियन बन चुका है, उसने लगातार 8वां खिताब जीता बॉयर्न टीम के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 31 मैच में सबसे ज्यादा 34 गोल दागे और 4 असिस्ट किए दैनिक भास्कर Jun 28, 2020, 01:30 PM IST जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के […]