न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना, Updated Wed, 11 Nov 2020 12:22 PM IST
बिहार में अगले पांच साल के लिए जनता ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया है। बहुमत के साथ एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। मंगलवार देर रात कर हुई वोटिंग के बाद एनडीए 125 सीटें अपने खेमे में लेने में सफल रहा। इस चुनाव में ऐसे भी कई चेहरे रहे जो चर्चा में तो बहुत थे लेकिन चुनाव नहीं जीत सके।
1. पुष्पम प्रिया चौधरी
अखबार में दिए दो पेज के विज्ञापन के जरिए खुद को बिहार का मुख्ममंत्री घोषित करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी दो सीटों से चुनाव लड़ी और दोनों ही सीटों से हार गईं। पुष्पम प्रिया बिस्फी और बांकीपुर से चुनाव लड़ी थी। बिस्फी में पुष्पम प्रिया को नोटा से भी कम यानि कि मात्र 1,509 वोट मिले।
इसके अलावा बांकीपुर से पुष्पम प्रिया को 5,189 वोट मिले। दोनों सीटों से पुष्पम प्रिया चौधरी जमानत तक नहीं बचा पाईं।