Irfan Pathan feels the fast bowlers will take at least four to six weeks to get back into rhythm when they return to action after the coronavirus hiatus | पठान ने कहा- दोबारा क्रिकेट शुरू होने पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, लय हासिल करने में 4 से 6 हफ्ते का वक्त लगेगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Irfan Pathan Feels The Fast Bowlers Will Take At Least Four To Six Weeks To Get Back Into Rhythm When They Return To Action After The Coronavirus Hiatus

2 घंटे पहले

इरफान पठान ने कहा कि इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने की आशंका को देखते हुए रोटेशन पॉलिसी के तहत उन्हें खिला रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन खेले, तो मैनचेस्टर में स्टूअर्ट ब्रॉड को मौका दिया। -फाइल

  • इरफान पठान ने कहा कि स्पिनर्स और बल्लेबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों को ज्यादा एहतियात बरतनी होगी
  • उन्होंने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद गेंदबाजों के लिए वापसी आसान नहीं, उनके शरीर में जकड़न हो सकती है
  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव के अलावा सुरेश रैना और चेतेश्वर पुजारा ने ट्रेनिंग शुरू की

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी पर तेज गेंदबाजों को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। तेज गेंदबाजों को लय में आने में कम से कम 4 से 6 हफ्ते का वक्त लगेगा। इरफान ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में यह बात कही। 

इरफान ने स्टार स्पोटर्स के शो में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित हूं। इन्हें लय हासिल करने में चार से छह सप्ताह लगेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप 140-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, तो एक गेंद फेंकने के लिए 25 गज दौड़ते हो और फिर कुछ ओवर फेंकते तो यह मुश्किल है। 

तेज गेंदबाजों के शरीर में जकड़न आ सकती है: पठान

उन्होंने कहा कि इससे शरीर में जकड़न आ जाती है, इंजरी मैनेजमेंट गेंदबाज के लिए सबसे अहम होगा। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को स्पिनरों और बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ा अधिक सतर्क रहना होगा।

इंग्लैंड तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा जागरूक
इरफान पठान ने कहा कि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने की आशंका को देखते हुए रोटेशन पॉलिसी के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को खिला रही है। पहले टेस्ट में जहां अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एडरसन को टीम में मौका मिला, तो दूसरे टेस्ट में स्टूअर्ट ब्रॉड खेले।

इशांत, शमी और उमेश यादव ने ट्रेनिंग शुरू की

भारत में ज्यादातर क्रिकेटर्स मार्च के बाद से लागू लॉकडाउन के कारण प्रैक्टिस नहीं शुरू कर पाए हैं। हालांकि, हाल ही में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र के बोइसर में ट्रेनिंग शुरू की, जबकि ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने गाजियाबाद में नेट प्रैक्टिस की। अन्य खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। 

भारतीय टीम अहमदाबाद में ट्रेनिंग कर सकती है 
बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक खिलाड़ियों की हेल्थ और सेफ्टी की गारंटी नहीं मिलती है, तब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू होगी। भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में बायो-सिक्योर माहौल में कैम्प लगाया जा सकता है। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DU Open Book exam : Datasheet to be released today for final semester exams in graduation, exam to be held between August 10-31 | ग्रेजुएशन में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आज जारी होगी डेटशीट, 10 से 31 अगस्त के बीच होगी परीक्षा

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Career DU Open Book Exam : Datasheet To Be Released Today For Final Semester Exams In Graduation, Exam To Be Held Between August 10 31 3 दिन पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन बुक एग्जाम के तहत होने जा रही ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर एग्जाम्स की डेटशीट […]

You May Like