जयपुर। राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवक द्वारा मंदबुद्धि युवती को बंधक बनाकर एक माह तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि इलाके निवासी 28 वर्षीय मंदबुद्धि युवती के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि करीब एक माह पहले रात करीब आठ बजे उसकी पुत्री घर से निकल गई थी, जोकि काफी तलाश करने के बाद भी नही मिली तो गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी।
कुछ दिन पहले एक औरत बेटी को लेकर घर पहुंची और उसने बताया कि यह किसी के कमरे में बंधक थी, जोकि मौका पाकर वहां से भागने सफल हो गई। आरोपित की पहचान बदायूं निवासी राहुल गुप्ता के रूप में हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: Ram Mandir: राम मंदिर का माडल यथावत रहेगा, ऊंचाई बढ़ेगी और अब पांच गुम्बद होंगे : कामेश्वर चौपाल