मंदबुद्धि युवती को बंधक बनाकर एक माह तक देहशोषण, आरोपी फरार

जयपुर। राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवक द्वारा मंदबुद्धि युवती को बंधक बनाकर एक माह तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।

थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि इलाके निवासी 28 वर्षीय मंदबुद्धि युवती के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि करीब एक माह पहले रात करीब आठ बजे उसकी पुत्री घर से निकल गई थी, जोकि काफी तलाश करने के बाद भी नही मिली तो गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। 

कुछ दिन पहले एक औरत बेटी को लेकर घर पहुंची और उसने बताया कि यह किसी के कमरे में बंधक थी, जोकि मौका पाकर वहां से भागने सफल हो गई। आरोपित की पहचान बदायूं निवासी राहुल गुप्ता के रूप में हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: Ram Mandir: राम मंदिर का माडल यथावत रहेगा, ऊंचाई बढ़ेगी और अब पांच गुम्बद होंगे : कामेश्वर चौपाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Badminton World Federation will appoint 30% women members for gender equality BWF President Term News Updates | वर्ल्ड फेडरेशन जेंडर इक्विलिटी के लिए 30% महिला सदस्यों को नियुक्त करेगा, अध्यक्ष पद का कार्यकाल 4 बार के लिए सीमित

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Sports Badminton World Federation Will Appoint 30% Women Members For Gender Equality BWF President Term News Updates 18 मिनट पहले कॉपी लिंक बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ऑनलाइन वार्षिक आम सभा (एजीएम) में सदस्यों ने संविधान में बदलाव को स्वीकृति दे दी। -फाइल फोटो बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) […]