चिमनी जलाकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दी दबिश, 24 धरे गए

दुर्ग। सिरनाभाठा उन्नति आईटीआई के पीछे नर्सरी थाना धमधा मे पुलिस द्वारा दबिश देकर 24 जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों के पास से दो लाख 57 हजार एक सौ रुपए नगदी जप्त किया गया । आरोपितों के पास से 52 ताश पत्ती ,दो टीना से बना चिमनी, एक दरी भी जप्त की गई है। पकड़े गए जुगाड़ी धमधा नंदिनी एवं आसपास के ग्रामों के है। 

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि बुधवार रात को मुखबीर से  सूचना मिली की सिरना भाटा उन्नति आईटीआई के पास नर्सरी में समूह बनाकर काफी अधिक संख्या में बड़ी मात्रा में जुआ चल रहा है। इस पर रात्रि 9:00 बजे दबिश देकर  आरोपितों को धर दबोचा गया । तलाशी में आरोपितों के पास से दो लाख 57 हजार एक सौ रुपए नगद जप्त किए गए। 

पकड़े गए आरोपितों में संजीव सोनकर 40 साल निवासी तितुर घाट ,बुधारू पांडे 42 साल निवासी तितुर घाट, लक्ष्मण सोनकर 45 साल निवासी वार्ड 7 धमधा ,इकबाल खान उम्र 31 साल वार्ड दो धमधा, छबी लाल पांडे उम्र 45 साल साकिन सिरना भाटा, दुर्गा प्रसाद 30 साल साकिर ढीमर पारा वार्ड 4 धमधा, तेज नारायण देवांगन 32 साल निवासी वार्ड 5 बजरंग चौक धमधा, सोनू वर्मा 25 साल निवासी सिरना भाटा ,भूपेंद्र साहू 27 साल निवासी सिरना भाटा, महेश पांडे 34 वर्ष सिरना भाटा ,रौनक वर्मा 34 साल ग्राम कंधई थाना नंदनी ,संतोष देवांगन 35 साल निवासी धमधा, भूपेंद्र कुमार 30 साल निवासी ढोर ,दिनेश वर्मा 35 वर्ष निवासी ग्राम खजरी थाना नंदिनी, विजय खरे 33 वर्ष ग्राम ढोर, राहुल दानी 27 वर्ष धमधा, प्रवीण ढीमर उम्र 40 साल निवासी धमधा, नारायण यादव 30 वर्ष निवासी धमधा, खेमलाल 26 वर्ष निवासी धमधा, आशीष महोबिया 40 वर्ष निवासी धमधा ,प्रवीण अग्रवाल 40 वर्ष निवासी धमधा ,नीरज यादव 40 वर्ष निवासी धमधा, प्रदीप राजपूत 29 वर्ष निवासी गंजपारा धमधा एवं रमेश राम 36 वर्ष निवासी धमधा को जुआ खेलते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया। 

यह खबर भी पढ़े: दीपावली को लेकर विशेष सतर्कता बरतें, इमरजेंसी व्यवस्था पूरी तरह रखें सक्रिय: योगी आदित्यनाथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anti dumping duty on clear float glass imported from Malaysia for 5 years | मलेशिया से आयात होने वाले क्लियर फ्लोट ग्लास पर भारत में 5 साल तक लगेगा एंटी डंपिंग ड्यूटी

Thu Nov 12 , 2020
Hindi News Business Anti Dumping Duty On Clear Float Glass Imported From Malaysia For 5 Years Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक सस्ते आयात से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए यह शुल्क लगाया गया है […]