नवादा। पारिवारिक कलह से तंग आकर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए में रामवृक्ष भुइंया के 22 वर्षीय बेटे उपेंद्र भुइयां ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
घटना रविवार की सुबह की है। फांसी पर लटक रहे युवक पर जैसे ही परिजनों की नजर पड़ी, लोग दौड़कर उसके कमरे में गए, आनन-फानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से उसके परिजन का रो- रो कर बुरा हाल बना है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी एसआई आरिफ खान व दल-बल के साथ युवक के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक उपेन्द्र के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा। युवक उपेन्द्र के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार की सुबह उपेन्द्र की पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके सिरदला थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव चली गई। जिससे युवक काफी तनाव में था। पत्नी के मायके जाने के बाद मोबाइल पर दोनों का काफी देर तक झगड़ा हुआ था। इसी से परेशान होकर उपेंद्र ने फांसी लगा लिया।
परिजनों ने बताया कि मृत युवक उपेंद्र की 2 बेटी है। बड़ी बेटी 8 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी व छोटी बेटी 6 वर्षीय लाजवंती कुमारी है। युवक के परिजन इस घटना का जिम्मेदार उसकी पत्नी को ठहरा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: इस आसान तरीके से अपने फोन में खोलें प्रेमिका का WhatsApp, देख पाएंगे किस-किस से करती है चैट
यह खबर भी पढ़े: कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी Covid-19 वैक्सीन, कंपनी ने बताई एक टीके की कीमत