दिवाली पर Girlfriend को लग्जरी कार दिलाने के लिए युवक ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम

नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके में हुई 40 लाख रुपये की लूट की वारदात में शामिल एक कुख्यात लुटेरे को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 26 साल के सुरेन्द्र उर्फ सोनू के तौर पर की गई है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को दिवाली पर लग्जरी कार दिलाने का वादा किया था और उसे पूरा करने के लिए ही उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

वह हरियाणा के कुंडली इलाके का रहने वाला है। आरोपी पर लूट के अलावा हत्या की कोशिश का भी मामला दर्ज है। पुलिस ने इसके पास से लूट की रकम में से 39 लाख और उसकी कार बरामद कर ली है और आरोपी से पूछताछ करते हुए अन्य आरोपियों का पता लगा रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना में पता चला था कि नरेला इलाके में हुई 40 लाख की लूट के मामले में कुख्यात अपराधी सुरेन्द्र शामिल है। पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र को ट्रेस करना शुरू किया और उसका पीछा करते हुए नरेला में दरियापुर बवाना रोड से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गत 4 नवम्बर को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के सोनीपत में स्थित हलालपुर नहारी रोड पर एक होंडा सिटी कार को रुकवा लिया। डर बनाने के लिए उसने दो राउंड फायरिंग की और कार से रुपए लूटकर फरार हो गया। इस वारदात में पीड़ित कारोबारी का कर्मचारी भी शामिल था, जिसकी सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई रकम में से 39 लाख और उसकी कार बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुरेन्द्र कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और इससे पहले गिरफ्तारी के लिए उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वह इसी साल फरवरी में बेल पर जेल से बाहर आया था।

यह खबर भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- भाजपा ने किया जनादेश का अपहरण

यह खबर भी पढ़े: किरीट सोमैया का दावा- मुख्यमंत्री उद्धव का अर्नब की शिकायतकर्ता अन्वय नाईक से था सीधा संबंध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL viewership up by 28% over last season | IPL की व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में 28 फीसदी तक बढ़ी

Fri Nov 13 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई/बेंगलुरू33 मिनट पहले कॉपी लिंक 60% यूजर्स ने कहा कि लीग के दौरान खेल को ज्यादा फॉलो किया मंगलवार को खत्म हुए आईपीएल के 13वेें सीजन को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली। इस सीजन की व्यूअरशिप पिछले सीजन […]