शराबी पति ने पत्नी को चाकू मार किया लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक नशेबाज पति ने शराब के लिए रुपया न मिलने पर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भी रुपया न मिलता देख पति ने पत्नी के सिर और हाथ पर चाकू से वार करके लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देख पति जान से मारने की धमकी देकर घर से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा कार्रवाई में जुट गयी। 

नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर पुरानी बस्ती में रहने वाला रमेश राजमिस्त्री है और परिवार में पत्नी अर्चना व बेटा निकित है। बताया जा रहा है कि रमेश शराब का लती है। शराब के लती होने के चलते आये दिन नशे में धुत होकर वह घर आता था और 40 वर्षीय पत्नी बराबर विरोध करती थी। पत्नी के विरोध पर आये दिन रमेश मारपीट भी करता था। बेटे निकित ने बताया सोमवार की सुबह पापा शराब के लिए मम्मी से रुपया मांग रहे थे और विवाद शुरु हो गया। बात बढ़ने पर पापा मम्मी को पीटने लगे और पास में रखी चाकू को उठाकर पापा मम्मी पर हमला कर दिये। सिर और दाहिने हाथ मे चाकू लगने से मम्मी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं।

वहीं चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोस के लोग आ गये और हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अर्चना को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बेटे निकित के मुताबिक पिता आये दिन मारपीट करते थे। अक्सर पिता कमरे में मां को बंद करके मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले तो मारपीट के बाद कमरे में ताला लगाकर चले गए थे। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी पिता की तलाश तेज कर दी गयी है। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत को याद कर फिर भावुक हुई बहन श्वेता सिंह कृति, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

यह खबर भी पढ़े: पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या, पैसों से भरा बैग लूट ले गए बदमाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MPHC Sarkari Naukri | MPHC Civil Judge Recruitment 2019: 50 Vacancies For Civil Judge Posts, High Court of Madhya Pradesh notification for details like eligibility, how to apply | मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज के कुल 252 पदों पर मांगे आवेदन, 22 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Career MPHC Sarkari Naukri | MPHC Civil Judge Recruitment 2019: 50 Vacancies For Civil Judge Posts, High Court Of Madhya Pradesh Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 44 मिनट पहले कॉपी लिंक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज के कुल 252 पदों पर भर्ती के लिए […]