आकाश हत्याकांड का राजफाश, राष्ट्रीय बॉक्सर समेत पांच गिरफ्तार

बागपत। जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव के राज्य स्तरीय कुश्ती खिलाड़ी आकाश हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को राजफाश करते हुए 25000 हजारी के चार समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

एसपी अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 सितम्बर को लुहारी गांव के बाहर अतुल पुत्र अशोक, सुमित पुत्र ऋषि, विशाल बॉक्सर पुत्र तेजवीर व राहुल पुत्र तेजपाल निवासी लुहारी व अक्षय पुत्र तिरसपाल निवासी खेड़ा हटाना ने आकाश और उसके दोस्त भरत निवासी लुहारी पर तमंचों से फायरिंग कर दी थी, जिसमें दोनों घायल हो गए थे। बाद में आकाश ने दम तोड़ दिया गया जबकि भरत को अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना का मुकदमा आकाश के चाचा सर्वेश ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपी अतुल की बहन और भरत के प्रेम संबंधों की चर्चा पूरे गांव में हो रही थी, जिससे अतुल भरत से पारिवारिक रंजिश रखने लगा था। 

घटना से दो दिन पहले भी अतुल के घर भरत कूद गया था, लेकिन वहां हुए झगड़े के बाद वह किसी तरह निकल भागा था। इसी झगड़े का समझौता कराने के लिए दोनों पक्ष 30 सितम्बर को गांव के एक कब्रिस्तान में इकट्ठा हुए थे। दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था, लेकिन बाद में आकाश व भरत ने समझौता न मानकर अतुल व उसके साथियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी, जिसके बाद अतुल और उसके साथियों ने आकाश और भरत पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग मेंं आकाश की मौत हो गई थी। 

इस मामले में बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अतुल, सुमित, विशाल, राहुल व अक्षय को सोमवार को उन्हीं के घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच तमंचे, 10 कारतूस बरामद कर लिए हैं। विशाल, सुमित और अक्षय के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। पिछले साल आरोपित विशाल ने पंजाब के आनंद साहिब में बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। 

यह खबर भी पढ़े: क्या इस महीने के अंत तक शादी रचाएगी नेहा कक्कड़? इस शख्स से जुड़ सकता है रिश्ता!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DC vs RCB, IPL 2020 Live Cricket Score Updates Dubai: Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, Match 19 of Indian Premier League 2020 | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया; मोइन अली प्लेइंग इलेवन में

Mon Oct 5 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 DC Vs RCB, IPL 2020 Live Cricket Score Updates Dubai: Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, Match 19 Of Indian Premier League 2020 4 मिनट पहले कॉपी लिंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 10 रन बनाते ही ओवरऑल टी-20 में 9 हजार […]