सिवनी/छिंदवाडा। सिवनी जिले के 09 युवक छिंदवाडा जिले के ग्राम साजपानी (साख, डोगरदेंव) में गत दिवस पिकनिक मनाने गये थे। उनमें से 02 युवकों की पेंच नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव मंगलवार सुबह चौरई पुलिस ने बरामद कर लिये हैं।
चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सिवनी जिले के 09 युवक पिकनिक मनाने के लिए के ग्राम साजपानी (साख, डोगरदेंव) गये थे। इसी दरम्यिान 07 युवक खाना बना रहे थे और जुबैर और शहजाद नामक युवक नदी में नहाने पहुंच गए और गहरा पानी होने के कारण डूब गये, जिनकी तलाश पुलिस, वन विभाग व क्षेत्रीय जनों द्वारा सोमवार की शाम तक की गई थी, परंतु शाम होने के कारण दोनो युवक नहीं मिल पाये थे। मंगलवार सुबह पुनः पुलिस, वन विभाग व क्षेत्रीय जनों द्वारा तलाश की गई और दोनों युवकों के शव बरामद किये। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाहियां करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली से भागलपुर, पटना, सहरसा, जयनगर के बीच चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां