शाहजहांपुर। सिंधौली थाना क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंधौली थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी सोनू (19) पुत्र रामआसरे का शव रविवार सुबह गांव से कुछ दूर एक खेत से बरामद हुआ है। गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि युवक शनिवार रात घर पर सो रहा। सुबह परिजनों ने देखा तो युवक चारपाई पर नहीं था। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। परिजनों ने बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है। परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: दिग्विजय का फिर BJP पर तीखा हमला, कहा-विधायक खरीदी के लिए भाजपा के पास बहुत काले पैसे
यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन: आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे केजरीवाल, टिकैत ने कहा- कानून वापस नहीं तो घर वापसी नहीं