कोकराझार (असम)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से सुपारी ले जा रहे एक ट्रक को जब्त करने के साथ ही तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात को चलाए गए अभियान के दौरान गोसाईगांव थाना अंतर्गत 31 (ग) राष्ट्रीय राजमार्ग के सापट पुल के समीप नाका चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के समीप एक ट्रक (यूपी-83बीटी-8196) को जब्त किया।
ट्रक में 15 टन सुपारी लदा हुआ था। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बतायी गई है। इस मामले में ट्रक चालक गुनिल सिंह, शिव रतन सिंह और खलासी लखन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: बुलेट ट्रेन परियोजना देगी 90,000 से अधिक लोगों को रोजगार
यह खबर भी पढ़े: पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती परीक्षा: फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा, पांच लाख में पेपर उपलब्ध की बात आई सामने