पूर्व विधायक का बेटा, फायरिंग, बलवा, 307 के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर ग्रामीण बेलखेड़ा थानांतर्गत रेत निकासी को लेकर बलवा कर फायरिंग करने वाले पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे अनुरागसिंह ने मंगलवार को फिल्मी स्टाइल में थाना पहुंच गया, जहां पर उसने अपने पांच साथियों सहित गिरफ्तारी दी। बेलखेड़ा, शहपुरा सहित अन्य क्षेत्र में आंतक का पर्याय बन चुके  अनुराग सिंह को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। थाना में मेहमान की तरह पहुंचे अनुरागसिंह की पुलिस ने जमकर खातिरदारी किया। पुलिस के अनुसार बेलखेड़ा के ग्राम कूड़ाकला निवासी राजकुमार सिंह उर्फ टीटू सिंह अपने साझेदारों के साथ मिलकर नर्मदा के विभिन्न घाटों से रेत निकालने का काम करता है, रेत निकासी का काम भी रायल्टी व टोकन के माध्यम से किया जाता है। विगत माह 12 जुलाई को पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह का बेटा अनुराग सिंह अपने कई साथियों के साथ वाहनों में सवार होकर कूड़ाकला पहुंचा और फायरिंग करना शुरु कर दिया, एक गोली आशीष राजपूत के हाथ में लगी, इस बीच अन्य युवकों पर हमला कर दिया। 

हमले के बाद अनुरागसिंह अपने साथी सुन्नु सेन निवासी बेलखेड़ा, सिल्लू सेठ जैन निवासी बेलखेड़ा पथरिया, चिन्टू महराज निवासी बेलखेड़ा, आलोक जैन निवासी शहपुरा, अमित उर्फ मोनू टेहनगुरिया निवासी शहपुरा, दिनेश पटैल निवासी नीमखेड़ा, अरविन्द निवासी शहपुरा मयंक सिंह निवासी पोड़ी, भूमिका गाड़ी वाले मयंक सिंह का साथी का साथी पप्पू, यशपाल, रंजीत पटैल, चिन्कू ठाकुर, अमित जैन, संतराम महराज, विपिन भुर्रक , चुन्नु भैया, पुष्पराज लोधी, अजय सिंह ,रूप सिंह उमरिया, पिन्कू ठाकुर पिपरिया और सतेन्द्र ठाकुर के साथ गाडिय़ां छोड़कर भाग निकला। 

पुलिस ने मामले में 9 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अन्य की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर रहे, फरार आरोपी अनुरागसिंह उर्फ गोलू,  विपिन भुर्रक उम्र 37 वर्ष, प्रिंयंक उर्फ चिंकू ठाकुर उम्र 32 वर्ष, अमन सिंह उर्फ झब्बू उम्र 19 वर्ष सभी निवासी बेलखेडा, एवं हरनाम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया शहपुरा के थाना बेलखेडा में थाना में पेश हो गए.  अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह से घटना में प्रयुक्त जीप एमपी 20 ई 9035 भी जब्‍त की गई है।  

यह खबर भी पढ़े: एक करोड की वसूली की मांग करने वाला शातिर बदमाश महिला मित्र के साथ गिरफ़्तार

यह खबर भी पढ़े: प्रणव के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Serena Williams defeated Kristie Ahn, But Venus Williams, who is 40, lost in the U.S. Open’s first round for the first time in 22 appearances | बेटी के जन्मदिन पर 6 बार की चैम्पियन सेरेना की टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत, बड़ी बहन वीनस पहली बार फर्स्ट राउंड में हारकर बाहर

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Serena Williams Defeated Kristie Ahn, But Venus Williams, Who Is 40, Lost In The U.S. Open’s First Round For The First Time In 22 Appearances 10 मिनट पहले कॉपी लिंक दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब हौसला […]