विदिशा। जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओलिंजा में गुरुवार को सुबह खेत में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।
ग्यारसपुर थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम ओलिंजा में 70 वर्षीय महिला की हत्या हो गई है और उसका शव खेत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया है कि महिला खेत में बने मकान में ही रहती थी। रात में महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़े: बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर में कैसे मिलता है डिस्काउंट, जानने के लिए यहां करें क्लिक
यह खबर भी पढ़े: सेलिना जेटली ने बयां किया अपने बच्चे की मौत का दर्द, पढ़कर आप भी आंसू नहीं रोक पायेगे