अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये कीमत की शराब जब्‍त

कोरिया। कोर‍िया पुल‍िस की सक्र‍ियता से अन्‍तर्राज्‍यीय शराब तस्‍कराें को ग‍िरफ्तार कर गुरुवार को न्‍यायालय में पेश गया। पुल‍िस द्वारा जारी व‍िज्ञप्‍ति‍ के अनुसार 15 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में इण्डियन ऑयल सिंह पेट्रोल पम्प नागपुर के पास ट्रक क्रमांक यूपी 14-जेटी 1225 जिसमें 320 पेटी अंग्रेजी इम्पिरियल ब्लू शराब जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये को पुलिस द्वारा जब्‍ती कर आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई थी। लेकिन उक्त ट्रक का चालक एवं शराब मालिक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए थे, ट्रक छोडकर भाग गए थे। 

फरार आरोप‍ितों की गिरफ्तारी के ल‍िए चन्द्रमोहन सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा त्वरित गिरफ्तारी के लिए जिले के थाना प्रभारियों द्वारा नाकेबंदी एवं सर्चिंग को जारी रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम को सक्रिय किया गया। विवेचना के दौरान ट्रक चालक का सुराग दीपक निवासी इन्दौर के रूप में जानकारी मिलने पर तत्कालन टीम गठित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह, उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, आर चन्द्रसेन सिंह, जितेन्द्र ठाकूर की टीम गठित कर इन्दौर से ट्रक चालक दीपक लखेरा को पुलिस ने गिरफ्त में लिया, जिससे पूछताछ में ट्रक क्रमांक यूपी/14/जेटी/1225 का मालिक तथा ट्रक में रखे अवैध शराब सुनील सिंह निवासी दिल्ली का होना पता चला। 

चालक ने महामाया लॉज चिरमिरी में ठहरा हुआ बताया। साथ में अपनी कार में ट्रक में लोड का सैम्पल रखा होना बताया। जिसके आधार पर महामाया लॉज चिरमिरी में तलाश करने पर सुनील सिंह एवं उनके साथी नरेन्द्र मिले जिनसे पूछताछ में सुनील सिंह ट्रक यूपी 14 जेटी 1225 का स्वयं मालिक होना तथा उसमें लोड शराब को भी स्वयं का होना स्वीकार किया। ट्रक में लोड शराब का सैम्पल होण्डा कार क्रमांक सीएल/04/सीएएन/8781 में 11 पेटी रखा होना बताया जिसके आधार पर उक्त कार एवं उसमें रखे शराब को भी जब्‍त किया गया। 

उक्त शराब को सुनील सिंह के द्वारा अम्बाला हरियाणा से गिरीडीह झारखण्ड में खपाने के लिये चालक दीपक के माध्यम से भेजा जा रहा था। लेकिन चालक दीपक की नीयत  खराब हुई और वह उक्त शराब से भरे ट्रक को इन्दौर ले जाकर खपत करने की लालच में डालटनगंज से गढ़वा के रास्ते से छग कोरिया जिला नागपुर पहुंचने पर पुलिस नाका बंदी से पकड़े जाने डर से नागपुर पेट्रोल पम्प में गाड़ी छोड़कर भाग गया था। आरोपि‍त ट्रक चालक दीपक लखेरा निवासी इंदौर ट्रक एवं शराब मालिक सुनील सिंह निवासी दिल्ली एवं सहयोगी नरेन्द्र सिंह निवासी हरियाणा को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। इस अन्तराज्यीय गिरोह प्रकरण में विवेचना के दौरान जब्‍त अवैध शराब की जांच की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona, a South African player infected before the limited overs series; Two players contacted also isolate | लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी आइसोलेट

Thu Nov 19 , 2020
Hindi News Sports Corona, A South African Player Infected Before The Limited Overs Series; Two Players Contacted Also Isolate Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप केपटाउन14 घंटे पहले कॉपी लिंक साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच […]